Digvijaya Singh: शिवराज जी, फसलों के जीआई टैग के लिए दिल्ली चलिए, धरना देंगे

MP Basmati Rice GI Tag: राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह ने कहा कि 2003 से अबतक बासमती चावल की टैगिंग को लेकर कुछ नहीं किया

Updated: Aug 18, 2020, 11:53 AM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने सीएम शिवराज को बासमती चावल जीआई टैगिंग मामले में निशाने पर लिया है। कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया है कि 2003 से लेकर अबतक बीजेपी और शिवराज ने बासमती चावल की टैगिंग को लेकर बयानबाजी के सिवा कुछ नहीं किया है। उन्होंने सीएम से बासमती चावल को मध्यप्रदेश में जीआई टैगिंग दिलाने हेतु दिल्ली चलकर पीएम आवास के सामने धरना देने की अपील की है। इसके लिए उन्होंने अपना भरपूर सहयोग देने व धरने में शामिल होने की बात भी कही है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने सोमवार (17 अगस्त) को सीएम शिवराज को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने कहा, 'समाचार पत्रों से जानकारी मिली है कि प्रदेश में बासमती धान का उत्पादन करने वाले किसानों के प्रति आप एकाएक बहुत चिंतित और विचलित हो रहे हैं। आपकी वेदना है कि प्रदेश के किसानों द्वारा पैदा की जा रही बासमती को अभी तक एपीडा संस्था से जी.आई. टेग नहीं मिल पा रहा है। आप प्रदेश के किसानों के इतने बड़े शुभचिंतक हैं। दिसम्बर 2003 से लेकर विगत सवा साल छोड़कर करीब सोलह साल से आप की प्रदेश में सरकार है। बासमती की टैगिंग को लेकर आपने बयानबाजी के सिवा कुछ नहीं किया।'

आपके आंसुओं को घड़ियाली आंसू की संज्ञा दी रहे किसान

राज्यसभा सांसद ने पत्र में आगे लिखा है कि, 'भाजपा के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार को सातवां साल चल रहा है। पीएम मोदी को आप देश के लिये ईश्वर का वरदान कहते नहीं थकते। क्या कारण है कि आप अपनी ही पार्टी के नेता मोदी से मध्यप्रदेश के बासमती उत्पादक किसानों को उनका हक नहीं दिला पाए। जबकि जिस बुधनी क्षेत्र से आप विगत 30 वर्षों से जनप्रतिनिधि हैं। वहाँ के किसानों को भी आप साल दर साल सिर्फ आश्वासन ही दे रहे हैं। प्रदेश के धान उत्पादक किसान आपके आंसुओं को अब घड़ियाली आंसू की संज्ञा दे रहे हैं।'

चलें धरना देने दिल्ली, मैं भी दूंगा साथ

दिग्विजय सिंह ने सीएम से अपील किया है कि किसानों के इस मांग को लेकर दिल्ली में पीएम आवास के बाहर धरने पर बैठें जिसमें वह भी उनका साथ देंगे। पत्र में उन्होंने लिखा, 'आप प्रदेश के 14 सालों से मुख्यमंत्री हैं और अपने आप को किसानों का हमदर्द बताने में भी नहीं थकते हैं। अभी तक प्रदेश के किसानों द्वारा उत्पादित बासमती चावल ही नहीं शरबती गेहूँ, ज्वार, बाजरा और कोदा-कुटकी को भी जी.आई. टैग नहीं मिल पाया है।

उन्होंने कहा है कि, 'प्रदेश के किसानों के हित में बासमती चावल सहित अन्य कृषि उत्पादकों की उनकी श्रेष्ठता के आधार पर जीआई टैग दिलवाने के लिए आप दिल्ली चलिये और सभी सांसदों के साथ प्रधानमंत्री आवास पर धरना दीजिये। दलीय राजनीति से हटकर मैं भी आपके धरने में शामिल होने के लिये तैयार हूं।' कांग्रेस नेता ने अंत में कहा है कि अगर आप धरने के लिए तैयार हों तो तारीख बताने का कष्ट करें।