Soybean Crop Loss: मिलावटी खाद से बर्बाद हुई सोयाबीन फसल
Digvijaya Singh: राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने कहा है कि देखते हैं मामा किसानों को मुआवजा व बीमा राशि दिलाते हैं या नहीं

भोपाल। खाद में मिलावट की वजह से राज्य के किसान काफी समय से परेशान हैं। ताज़ा मामला राजधानी के बैरसिया का है, जहां खाद में मिलावट की वजह से किसानों की सोयाबीन की फसल बर्बाद हो गई है। मिलावट से प्रभावित किसान राज्य सरकार से फसल बीमा राशि के भुगतान की मांग कर रहे हैं।
बैरसिया के किसानों का कहना है कि उन्होंने जब फसल तैयार करनी शुरू की थी, तो इन्हें इस बात का ज़रा भी इल्म नहीं था कि फसल बर्बाद हो जाएगी। किसानों ने बताया कि उन्होंने सोयाबीन की फसल पर दो तीन बार स्प्रे भी मारे लेकिन फसल में फल तक नहीं लग पाए। किसानों का कहना है कि फसल के लिए प्रयोग की गई खाद में मिलावट होने की वजह से उनकी पूरी फसल बर्बाद हो गई है।
Clik Soya State MP: खराब बीज के कारण घट रही है सोयाबीन की खेती
किसानों का कहना है कि उन्हें नहीं लगता कि मुख्यमंत्री और शिवराज सरकार उनके संकट को हरने के लिए कोई कदम उठाएगी। लेकिन फिर भी किसान सरकार और मुख्यमंत्री से फसल बीमा राशि का भुगतान जल्द से जल्द करने की मांग कर रहे हैं।
इसका एक बड़ा कारण है दवाई में “मिलावट” जिसके विरुद्ध कॉंग्रेस सरकार में कमलनाथ जी ने “शुद्ध के लिए युद्ध” अभियान चलाया था। मामा की “सेटिंग” मिलावट करने वालों के साथ पुरानी है। अब देखते हैं मामा किसानों को मुआवज़ा व बीमा राशि दिलाते हैं या नहीं। pic.twitter.com/QFv9B28AWy
— digvijaya singh (@digvijaya_28) August 20, 2020
मामा की मिलावट करने वालों से सेटिंग पुरानी है
वरिष्ठ कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने किसानों का वीडियो साझा करते हुए कहा है कि ' मामा की मिलावट करने वालों से सेटिंग पुरानी है। दिग्विजय सिंह ने कहा है कि इस मिलावट के विरुद्ध पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार ने “शुद्ध के लिए युद्ध” अभियान चलाया था। मामा की “सेटिंग” मिलावट करने वालों के साथ पुरानी है। अब देखते हैं मामा किसानों को मुआवज़ा व बीमा राशि दिलाते हैं या नहीं।