MP में किसान की मौत के बाद प्रदेश कांग्रेस महामंत्री का धरना

उपार्जन केंद्रों पर अव्यवस्था और किसान की मौत हो जाने से देवास में कांग्रेस प्रदेश महामंत्री प्रदीप चौधरी ने धरना दिया।

Publish: Jun 02, 2020, 06:06 AM IST

मध्य प्रदेश के उपार्जन केंद्रों पर भारी अव्यवस्था देखने को मिल रही है। जिसके कारण प्रदेश में एक सप्‍ताह में दो किसानों की उपार्जन केंद्रों पर अपनी बारी का इंतजार करने के दौरान हो गई। ताज़ा मामला देवास ज़िले में उपार्जन केंद्र पर हार्ट अटैक के कारण किसान की हुई मौत का है। उपार्जन केंद्रों पर अव्यवस्था और किसान की मौत हो जाने से देवास में कांग्रेस प्रदेश महामंत्री प्रदीप चौधरी ने धरना दिया।

गौरतलब है कि इस वर्ष प्रदेश में गेहूं का रिकॉर्ड उत्पादन हुआ है। जिसकी वजह से उपार्जन केंद्रों पर गेहूं की खरीदी की जा रही है। चूंकि रिकॉर्ड उत्पादन होने की वजह से किसान भारी संख्या में उपार्जन केंद्रों पर पहुंच रहे हैं। उपार्जन केन्द्रों पर किसान एक हफ्ते से अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन बहुतेरे किसानों की बारी इतना लंबा इंतजार करने पर भी नहीं आ पा रही है। देवास में जयराम मंडलोई नामक किसान की उपार्जन केंद्र पर 4 -5 दिनों तक लगातार खड़े रहने के कारण मौत हो गई है। इससे पहले आगर-मालवा में प्रेम सिंह नामक किसान की भी मौत कतार में खड़े रहने के कारण ही हुई थी।

Click  MP में रो रहे हैं किसान, इनकी सुनिए सरकार

अव्‍यवस्‍था के बीच किसानों की मौत से नाराज कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री प्रदीप चौधरी देवास में धरने पर बैठे। मीडिया से बात करते हुए प्रदीप चौधरी ने बताया कि शासन की नीतियों की वजह से हमारा किसान शहीद हो गया। उपार्जन केंद्रो पर रोज़ाना 1000 ट्रॉलियां पहुंच रही हैं। लेकिन मुश्किल से 150 ट्रॉलियों की तुलाई ही हो रही है। ऐसे में किसानों को काफी परेशानियां झेलनी पड़ रही है। प्रदेश महामंत्री प्रदीप चौधरी ने उपार्जन केन्द्रों पर अनाज के तुलाई की व्यवस्था जल्द से जल्द दुरुस्त करने की मांग की है। अन्यथा किसानों के साथ सड़क पर उतर कर आंदोलन किया जाएगा।

Click  madhya pradesh: एक हफ्ते में 2 किसानों की मौत

किसान जयराम मंडलोई की उपार्जन केंद्र पर हुई मौत के बाद प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्‍यक्ष पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने उपार्जन केंद्रों पर हो रही भारी लापरवाही के चलते सरकार की कठोर आलोचना की है। और जल्द से जल्द किसानों की समस्या को संज्ञान में लेते हुए परेशानी दूर करने की मांग की है। पटवारी ने मप्र के कृषि मंत्री कमल पटेल के बयान पर कहा कि मंत्री पटेल ने पहले किसानों की कर्ज माफी को पाप बोला अब कृषि मंत्री गेहूं बेचने लाइन में लगे किसानों की मौत पर बड़ी निर्दयता से बोले मौत तो किसी की भी कहीं भी हो सकती है। कृषि मंत्री जी, अगर आप में किसानों के प्रति थोड़ी भी दया भावना नहीं है तो आप तत्काल इस्तीफा दें।