Chinese App Ban in India : कैसे बचाएं अपना डेटा

चीनी एप पर बने वीडियो और डेटा को कुछ आसान प्रोसेस अपना कर बचाया जा सकता है

Publish: Jul 01, 2020, 02:29 AM IST

भारत TikTok,Vigo Video, Shareit, UC Browser, Helo और Likee जैसे कई ऐप बैन हो गए हैं। इन एप पर बैन लगने के बाद अब यह फिक्र हो गई है कि यदि  मोबाइल में ये एप हैं तो डाटा कैसे बचाया जाए? अगर आपके फोन में चीनी एप मौजूद हैं, और आप उसमें बनाया अपना डाटा बचाना चाहते हैं तो के लिए कुछ खास प्रोसेस अपनानी होगी। 

इस बारे में साइबर एक्सपर्ट लॉयर प्रशांत माली का कहना है कि आप कुछ स्टेप्स फॉलो करके अपना डेटा लॉस होने से बचा सकते हैं। खबर एनडीटीवी के अनुसार 

•  किसी भी चीनी ऐप को अपने फोन से हटाने की जगह अपना फोन फैक्ट्री रीसेट करना होगा, लेकिन उससे पहले मोबाइल में रखे अपने डेटा का बैकअप जरूर कर लें। ये लिस्टेड एप आपके फोन में फिर भी काम करेंगे, लेकिन अब इनको हैकर्स से ज्यादा खतरा होगा, क्योंकि अब ये एप अपडेट नहीं होंगे, ऐसे में कोई भी हैकर्स आपके फोन का डेटा अपने कंट्रोल में ले सकता है।

•  टिकटॉक  यूजर अपना वीडियो बचाने के लिए ‘लोगो रिमूविंग एप’ का उपयोग कर सकते हैं। इस ऐप के उपयोग से उनके वीडियो से टिकटॉक का लोगो हट जाएगा और यूजर अपने वीडियो कंटेंट को इंडियनएप में अपलोड कर सकेंगे।