Board exams : 10-12 वीं की परीक्षाओं को हरी झंडी

lockdown relief : शर्तों के साथ परीक्षा कराने की परमिशन

Publish: May 21, 2020, 06:29 AM IST

केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने तमाम राज्य सचिवों को सीबीएसई, आईसीएसई और वो तमाम बोर्ड जिनकी दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं लॉकडाउन होने के चलते नहीं हो पाई, पत्र लिखकर परीक्षाएं करवाए जाने के सम्बन्ध में लिखा है।

दसवीं - बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं के संबंध में गृह सचिव ने राज्य सचिवों को लिखा है कि परीक्षाएं करवाए जाने को लेकर सीबीएसई और राज्य सरकारों ने गृह मंत्रालय से आग्रह किया था। जिसके ऊपर गृह मंत्रालय ने अपनी हामी भर दी है। साथ ही गृह सचिव ने अपने पत्र में लिखा है कि छात्रों के भविष्य और उनके हितों को देखते हुए गृह मंत्रालय दसवीं - बारहवीं की परीक्षा कराए जाने पर राज़ी हुआ है।

लॉकडाउन के नियमों का सख्ती से करना होगा पालन

राज्य सचिवों को लिखे पत्र में गृह विभाग ने परीक्षाओं की प्रक्रिया को लेकर भी एडवाइजरी जारी की है। जिसमें लॉकडॉउन के नियमों के सख्ती से पालन करने के निर्देश हैं। परीक्षा केंद्र पर सभी शिक्षकों, छात्रों का मास्क लगाना अनिवार्य रहेगा और सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूर्णतः पालन करना होगा। परीक्षा केंद्रों पर थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था के साथ साथ सैनिटाइजर की भी मौजूदगी अनिवार्य रहेगी।

परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने की ज़िम्मेदारी राज्य सरकार की 

गृह सचिव अजय भल्ला ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि परीक्षार्थियों को उनके परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने की ज़िम्मेदारी राज्य सरकारें और केंद्र प्रशासित प्रदेश की सरकारों की होगी। गृह मंत्रालय ने राज्य सचिवों को परीक्षार्थियों के लिए उनके परीक्षा केंद्र तक बसों के माध्यम से पहुंचाने के लिए कहा है। इसके लिए सारा इंतजाम भी स्थानीय सरकारों के ही जिम्मे होगा।

कंटेनमेंट ज़ोन में परीक्षाओं की अनुमति नहीं

अपनी एडवाइजरी में गृह सचिव ने राज्य सरकारों को यह हिदायत देते हुए लिखा है कि परीक्षा केन्द्रों को कंटेनमेंट ज़ोन में रखने की अनुमति प्रदान नहीं की जाएगी। गृह मंत्रालय की इस एडवाइजरी के बाद दसवीं और बारहवीं की परीक्षा पूरी होने की उम्मीद जाग गई है।