Coronavirus India : रिकॉर्ड 16,922 नए मामले

देशभर में अबतक कुल 4,73,105 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं जिनमें 14,894 लोगों की मौत हुई है

Publish: Jun 25, 2020, 11:42 PM IST

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 16,922 नए मरीज मिले हैं वहीं 418 संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। एक दिन में कोरोना के मामले में यह अबतक का सर्वाधिक आंकड़ा है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार सुबह जारी रिपोर्ट के मुताबिक देशभर में अबतक कुल 4,73,105 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं, जिनमें 14,894 लोगों की मौत हुई है। वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या 1,86,514 है। राहत की बात ये है कि देशभर में अबतक कुल 2,71,697 मरीज इस महामारी से जंग जीतकर पूरी तरह से स्वस्थ्य हो गए हैं।

भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़ों में बेतहाशा वृद्धि हो रही है। गुरुवार तक यह आंकड़ा 4 लाख 70 हजार को पार कर गया है। देशभर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में प्रतिदिन 10 हजार से ज्यादा की वृद्धि हो रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के डाटा के अनुसार पिछले 24 घंटे में 418 लोगों की मौत हुई है। इस महामारी ने भारत में अबतक कुल 14,894 लोगों की जानें ली है। इंडियन कॉउन्सिल ऑफ मेडिकल रिसर्च द्वारा गुरुवार सुबह जारी रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 2,07,878 सैंपल जांचे गए हैं वहीं 24 जून तक कुल 75,60,782 सैंपल की जांच हुई है। दुनियाभर में इस महामारी से अबतक तकरीबन 95 लाख 27 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं जिनमें तकरीबन 4 लाख 85 हजार लोगों की मौत हुई है।

पिछले 7 दिनों में 1 लाख से ज्यादा नए मामलों के साथ भारत विश्व के सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित देशों की सूची में चौथे स्थान पर है। कोरोना संक्रमण के मामले में भारत ब्रिटेन, स्पेन, इटली, फ्रांस और जर्मनी जैसे देशों से भी आगे है। दुनियाभर में सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित देशों में सबसे आगे अमेरिका है जहां 24 लाख 62 हजार से ज्यादा लोग इस महामारी के चपेट में आए हैं, जिसमें एक लाख 24 हजार से ज्यादा लोगों की मृत्यु हो चुकी है। अमेरिका के बाद ब्राजील का नंबर आता है जहां संक्रमितों का संख्या 11 लाख 92 हजार से ज्यादा है वहीं 53 हजार से ज्यादा मौतें हुई है। तीसरे पायदान पर रूस है जहां 6 लाख 06 हजार से ज्यादा केस हैं।