Trump Tax Returns: डोनाल्ड ट्रंप ने 10 साल नहीं भरा टैक्स, 2016 में सिर्फ 750 डॉलर का आयकर रिटर्न

Donald Trump: अमेरिका में राष्ट्रपति डिबेट से ठीक पहले हुए खुलासे में प्रेसिडेंट ट्रंप ने 15 में से 10 साल नहीं चुकाया आयकर रिटर्न, ट्रंप ने खबर को बताया फेक न्यूज़

Updated: Sep 29, 2020, 12:21 AM IST

Photo Courtesy: Chicago Tonight
Photo Courtesy: Chicago Tonight

नई दिल्ली। अखबार द न्यूयॉर्क टाइम्स ने खुलासा किया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले 15 में से 10 साल कोई टैक्स नहीं चुकाया। अखबार ने टैक्स रिटर्न डेटा के आधार पर बताया है कि ट्रंप ने केवल 2016 और 2017 में टैक्स अदा किया है, वह भी महज 750 डॉलर। अखबार ने बताया कि 2018 में ट्रंप को टेलिविजन प्रोग्राम, एंडॉर्समेंट और लाइसेंसिग सौदों से 427.4 मिलियन डॉलर की आय हुई, लेकिन इस पर भी ट्रंप ने कोई टैक्स नहीं चुकाया। अमेरिका में एक मध्यमवर्गीय परिवार एक साल में 14 हजार डॉलर टैक्स के रूप में चुकाता है। न्यू यॉर्क टाइम्स ने यह खुलासा ऐसे समय में किया है जब पहली राष्ट्रपति डिबेट कुछ ही दिनों में होने वाली है और चुनाव में भी बस अब एक ही महीने का समय रह गया है। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि इस खुलासे से ट्रंप को नुकसान हो सकता है। 

अखबार ने खुलासा किया कि ट्रंप ने खुद को नुकसान में दिखाकर टैक्स चोरी की। फोर्ब्स पत्रिका के अनुसार फिलहाल ट्रंप के पास 2.1 अरब डॉलर की संपत्ति है, कोरोना वायरस महामारी के कारण इसमें एक अरब डॉलर की कमी आई है। ट्रंप अमेरिका के ऐसे इकलौते राष्ट्रपति हैं, जिन्होंने अपनी टैक्स से जुड़ी जानकारियां कभी सार्वजनिक नहीं कीं। 

अखबार ने बताया कि ट्रंप ने 2018 में खुद को 47.4 मिलियन डॉलर का नुकसान होने का दावा किया, जबकि उस साल उन्हें लगभग 435 मिलियन डॉलर की आय हुई थी। ट्रंप ने अखबार की इस खबर को फेक न्यूज कहकर नकार दिया है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उनके टैक्स से संबधित जानकारियां सार्वजनिक की जाएंगी। 2016 के राष्ट्रपति चुनाव प्रचार के दौरान भी उन्होंने यही वादा किया था। लेकिन तब की तरह इस बार भी ट्रंप ने किसी समय सीमा का उल्लेख नहीं किया है। दूसरी तरफ ट्रंप अपनी टैक्स से जुड़ी जानकारियां मांगने वालों को कोर्ट में चुनौती दे चुके हैं। इसमें अमेरिकी सदन भी शामिल है। 

इसे भी पढ़ें: Donald Trump: डोनाल्ड ट्रंप को सता रहा है हार का डर, चुनाव परिणाम नहीं स्वीकारेंगे

न्यू यॉर्क टाइम्स की इस खबर पर प्रतिक्रिया देते बुए अमेरिकी कांग्रेस की स्पीकर नैन्सी पेलोसी ने कहा कि ट्रंप के बारे में नया खुलासा बताता है कि वे अमेरिकी मेहनतकश परिवारों की कितनी कम परवाह करते हैं। पिछली बार प्रेजिडेंशियल डिबेट में जब हिलेरी क्लिंटन ने कहा था कि ट्रंप अपने टैक्स का ब्योरा इसलिए सार्वजनिक नहीं करते क्योंकि शायद वे टैक्स देते ही नहीं, तो जवाब में ट्रंप ने कहा था कि इससे पता चलता है कि वे कितने चालाक हैं।