लॉकडाउन खत्म करने के पक्ष में ट्रम्प

राष्‍ट्रपति ने राज्यों के गवर्नरों को चिट्ठी लिखकर स्कूल खोलने का प्लान देने को कहा है।

Publish: May 16, 2020, 08:25 AM IST

Photo courtesy : nationalthought
Photo courtesy : nationalthought

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप देश से लॉकडाउन हटाने और स्कूल खोलने के पक्ष में हैं। ट्रंप की जिद के बीच अमेरिका में कोरोना संक्रमण के कारण 85,000 से भी ज्यादा  लोगों की मौत हो गयी है। अमेरिका में गुरुवार को संक्रमण के 26,000 से ज्यादा नए मामले सामने आए। जिसके बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर अब 14,56,800 से भी ज्यादा हो गयी है। पिछले 24 घंटे में अमेरिका में 1700 लोगों की संक्रमण से मौत हुई। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोरोना एक्सपर्ट डॉक्टर फॉसी की सलाह को भी ट्रंप ने रिजेक्ट कर दिया है साथ ही  राज्यों के गवर्नरों को चिट्ठी लिखकर स्कूल खोलने का प्लान देने का आदेश दिया है।

आज सीनेट के सामने अमेरिका के पूर्व स्वास्थ्य अधिकारी रिक ब्राइट ने बयान दिया। सीनेट की सुनवाई में उन्होंने यह कहकर सबको चौंका दिया कि ट्रंप सरकार के पास कोरोना महामारी से निपटने के लिए कभी कोई प्लान था ही नहीं है। आपको बता दें कि पिछले महीने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ब्राइट को 'चिड़चिड़ा अधिकारी' कहकर पद से हटा दिया था। जबकि डॉक्टर ब्राइट ने कहा था कि उन्होंने कोरोना वायरस को लेकर ट्रंप की नीतियों का विरोध किया, जिसके कारण उन्हे पद से हटाया गया था। ब्राइट ने हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स की हेल्थ पर बनी सबकमेटी से कहा कि अमेरिका में बड़ी संख्या में मौतें इसलिए हो रहीं हैं क्योंकि शुरुआत में तो सरकार के किसी अंग को इस बात की जानकारी ही नहीं थी कि उन्हें करना क्या है।