Morari Bapu पर भाजपा के पूर्व विधायक ने किया हमला

कथावाचक मोरारी बापू गुजरात के द्वारका में मीडिया से बात कर रहे थे तभी हमले का प्रयास

Publish: Jun 20, 2020, 12:07 AM IST

गुजरात में भाजपा के पूर्व विधायक पाबूभा मानेक ने प्रसिद्ध कथावाचक मोरारी बापू पर हमले का प्रयास किया। भगवान श्री कृष्ण पर कथित टिप्पणी को लेकर हुए हंगामें के बाद मोरारी बापू गुजरात के द्वारका में मीडिया से बात कर रहे थे। तभी वहां पहुंचे भाजपा के पूर्व विधायक पाबूभा मानेक भड़क गए और हाथ उठा कर मोरारी बापू की तरफ बढ़े। जामनगर से भाजपा सांसद पूनम माडम ने बीच में आ कर भाजपा नेता को रोक लिया। मीडिया के कैमरों ने कैद हुई यह घटना वायरल हो चुकी है। बाद में विवाद बढ़ता देख भाजपा के पूर्व विधायक पाबूभा मानेक ने कहा कि उन्‍हें गलत समझा गया। मोरारी बापू पर हमला करने की उनकी कोई मंशा नहीं थी।

मशहूर कथावाचक मोरारी बापू की भगवान श्री कृष्ण और उनके वंशजों पर कथित टिप्पणी से कुछ लोग नाराज हुए थे। विवाद के बाद मोरारी बापू ने कृष्ण भक्तों से माफ़ी भी मांग ली थी। गुरुवार को द्वारका में जब मोरारी बापू मीडिया से बात कर रहे थे तब उनके साथ जामनगर से सांसद पूनम मदान समेत भाजपा के कुछ नेता भी शामिल थे। तभी पाबूभा मानेक नारे लगाते हुए मोरारी बापू की तरफ बढ़े थे।

मेरे हाव भाव को गलत समझा गया

भाजपा के पूर्व विधायक पाभूबा मानेक ने बाद में मीडिया को बताया कि उनकी मोरारी बापू पर हमला करने की कोई मंशा नहीं थी। उनके हाव भाव को वहां मौजूद लोगों ने गलत समझ लिया। पूर्व विधायक ने पूरे घटनाक्रम पर अपनी सफाई पेश करते हुए कहा कि 'मैं बापू से बस ये कहना चाहता था कि उन्होंने ऐसे शब्द क्यों कहे और कहां से उन्हें ये सब पता चला। जब तक मैं उनके पास जाता उनके समर्थक यह सोचकर मुझे दूर लेते गए कि मैं उनपर हमला करने वहां आया हूं।'

गौरतलब है कि मोरारी बापू ने उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर स्थित आदि शक्तिपीठ में रामकथा के दौरान एक टिप्पणी की थी। अहीर समाज का कहना है कि बापू की टिप्पणी से भगवान श्रीकृष्ण और उनके भाई बलराम का अपमान हुआ। बताया जाता है कि जिस टिप्‍पणी का वीडियो वायरल हुआ वह अधूरी बात है फिर भी विवाद होने पर मोरानी बापू ने कृष्‍ण भक्‍तों से माफी मांग ली है।