Gujarat blast : रसायन फैक्ट्री में धमाके में 8 की मौत

फैक्ट्री में आग लगने के बाद रसायन के फैलने के ख़तरे को मद्देनजर रखते हुए दो गांवों को भी ख़ाली कराया जा चुका है

Publish: Jun 04, 2020, 09:24 PM IST

गुजरात के भरूच ज़िले में रसायन फैक्ट्री में आग लगने से अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है। बुधवार दोपहर को भरूच के दहेज़ इलाके में यशस्वी कैमिकल फैक्ट्री में बॉयलर फटने से आग लग है जिसके चपेट में आने से अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है। तो वहीं 52 लोग घायल हैं। बुधवार शाम तक 5 लोगों की मौत की सूचना थी। लेकिन अब मरने वालों का आंकड़ा 8 पहुंच गया है। बाकी सभी गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।

धमाके की आवाज़ से पास की कम्पनियों के कांच टूट गए

गौरतलब है कि फैक्ट्री में हुए धमाके के बाद आस पास के इलाके को सील कर दिया गया है। यशस्वी कैमिकल फैक्ट्री में हुए धमाके की तीव्रता इतनी अधिक थी कि आस पास की फैक्ट्रियों के कांच तक टूट गए। आसपास के दस गांवों तक फैक्ट्री में धमाके की आवाज़ सुनाई पड़ी थी। बताया जा रहा है कि दूर दराज में भी लोगों को धमाके की आवाज़ सुनाई पड़ी थी। धमाके में झुलसे फैक्ट्री के सभी कर्मचारियों को अलग अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। फैक्ट्री में आग लगने के बाद 12 दमकल की गाड़ियों का आग पर काबू पाने में इस्तेमाल किया गया।

आस पड़ोस के गांव ख़ाली कराए गए

फैक्ट्री में आग लगने के बाद रसायन के फैलने के ख़तरे को मद्देनजर रखते हुए आस पड़ोस के दो गांवों को भी ख़ाली कराया जा चुका है। फैक्ट्री के नजदीकी लाखी और लुवेरा गांव को रसायन के फैलने के ख़तरे को ध्यान में रखते हुए ख़ाली कराया गया है। तो वहीं तकरीबन 4800 लोगों को अपने निवास स्थान से किसी दूसरे स्थान पर शिफ्ट कर दिया गया है।