56 इंच का सीना खत्म हो गया, मोदी से असहमति है लेकिन मैं उनसे नफरत नहीं करता, अमेरिका में बोले राहुल गांधी
BJP को समझ में नहीं आता कि ये देश सबका है। भारत एक संघ है। संविधान में साफ लिखा है। भारत एक संघ राज्य है, जिसमें विभिन्न इतिहास, परंपराएं, संगीत और नृत्य शामिल हैं: राहुल गांधी
वॉशिंगटन। अमेरिका दौरे पर गए राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद कुछ बदल गया है। अब लोगों को डर नहीं लगता। लोगों के मन से डर निकल गया है। भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी ने इतना डर फैलाया, छोटे व्यवसायियों पर एजेंसियों पर दबाव बनाया, ये सब कुछ सेकेंड में गायब हो गया।
राहुल गांधी ने वर्जीनिया के हर्नडन में भारतीय समुदाय के लोगों से चर्चा के दौरान ये बातें कहीं। इसके बाद उन्होंने वाशिंगटन DC की जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी पहुंचे और छात्रों के कार्यक्रम में हिस्सा लिया। राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा को यह डर फैलाने में सालों लग गए और कुछ सेकेंड में सब गायब हो गया। संसद में, मैं प्रधानमंत्री को सामने देखता हूं। मैं बता सकता हूं मोदी के विचार, 56 इंच का सीना, भगवान से सीधा संबंध, यह सब अब खत्म हो गया है, यह सब अब इतिहास बन गया है।
राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव को लेकर कहा कि चुनाव से पहले हमारे सभी खाते सील हो गए। हमारे पास विज्ञापन और कैंपेनिंग तक के पैसे नहीं थे। नेताओं के आने-जाने के लिए भी रकम नहीं थी। मेरे सामने भी ऐसा पहला अनुभव था। ट्रेजरर ने मुझसे कहा था कि पैसे नहीं हैं। मैंने जवाब दिया कि जो होगा, देखा जाएगा। हमने इसी स्पिरिट के साथ आम चुनाव लड़ा।
राहुल गांधी ने कहा कि चुनावों से पहले, हम इस बात पर जोर देते रहे कि संस्थाओं पर कब्जा कर लिया गया है। एजुकेशन सिस्टम पर RSS का कब्जा है। मीडिया और जांच एजेंसियों पर उनका कब्जा है। मैंने संविधान को सामने रखना शुरू किया। अगर संविधान खत्म हो गया, तो पूरा खेल खत्म हो जाएगा। लोगों ने समझा कि जो संविधान की रक्षा कर रहे हैं और जो इसे नष्ट करना चाहते हैं, यह उनके बीच की लड़ाई है। मुझे नहीं लगता कि निष्पक्ष चुनाव होते तो BJP 246 के करीब भी होती।
भारत में जातिगत आधार पर आरक्षण कब खत्म किया जाएगा इस सवाल के जवाब में राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस आरक्षण खत्म करने के बारे में तब सोचेगी, जब सही समय होगा। जब आप वित्तीय आंकड़ों को देखते हैं, तो आदिवासियों को 100 रुपए में से 10 पैसे मिलते हैं, दलितों को 100 रुपए में से 5 रुपए मिलते हैं और OBC को भी लगभग इतनी ही रकम मिलती है। भारत के बिजनेस लीडर्स की लिस्ट देखें। मुझे लगता है कि टॉप 200 में से एक OBC है, जबकि वे भारत में 50% हैं, लेकिन हम इस बीमारी का इलाज नहीं कर रहे हैं।
राहुल गांधी ने ये भी कहा कि मैं मोदी से नफरत नहीं करता। मैं उनकी बातों से सहमत नहीं हूं। लेकिन मैं उनसे नफरत नहीं करता। कई बार मुझे उनसे हमदर्दी होती है। बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी 3 दिन के अमेरिका दौरे पर हैं। दूसरे दिन मंगलवार वे वॉशिंगटन पहुंचे। नेता विपक्ष के तौर पर उनका ये पहला विदेशी दौरा है। इससे पहले वे रविवार को टेक्सास गए थे। जहां एयरपोर्ट पहुंचने पर इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के सदस्यों और प्रवासी भारतीयों ने उनका स्वागत किया।