Coronavirus Delhi : 30 जून तक जामा मस्जिद बंद

मंगलवार को शाही इमाम के पीआरओ की कोरोना संक्रमण से मौत हुई थी जिसके बाद उन्होंने लोगों से मस्जिद को बंद करने को लेकर सुझाव मांगे थे।

Publish: Jun 12, 2020, 07:12 AM IST

Photo courtesy : deccan herald
Photo courtesy : deccan herald

दिल्ली में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए जामा मस्जिद को 30 जून तक बंद करने का फैसला लिया गया है। शाही इमाम सैय्यद अहमद बुखारी ने बताया कि दिल्ली में जिस तेजी से कोरोना संक्रमण का फैलाव हो रहा है उसे देखते हुए मस्जिद बंद करने का फैसला लिया गया है। मंगलवार को शाही इमाम के पीआरओ की कोरोना संक्रमण से मौत हुई थी जिसके बाद उन्होंने लोगों से मस्जिद को बंद करने को लेकर सुझाव मांगे थे।

राजधानी दिल्ली में छूट देने की वजह से कोरोना महामारी भयानक रूप ले चुका है। जहां अस्पताल में बेड नहीं हैं वहीं मरीज प्रतिदिन बढ़ रहे हैं। कोरोना से भयभीत दिल्ली के लोग राजधानी में अब एक बार फिर से लॉकडाउन की मांग कर रहे हैं। इस बाबत न्यायालय में एक जनहित याचिका भी दायर की गई है जिसमें दिल्ली में फिर से सख्ती बहाल करने की मांग हुई है। ऐसे में जामा मस्जिद प्रशासन ने एक सकारात्मक फैसला लिया है। शाही इमाम बुखारी ने गुरुवार से 30 जून तक मस्जिद को बंद रखने का निर्णय लिया है। इस दौरान मस्जिद में नमाज के लिए कोई सार्वजनिक सभा का आयोजन नहीं होगा। सिर्फ चयनित लोग ही वहां पांच वक़्त का नमाज अदा करेंगे चूंकि आम नमाजियों के लिए अंदर जाना वर्जित होगा।

गौरतलब है की दिल्ली में प्रतिदिन औसतन 1250 नए कोरोना मरीज मिल रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार सुबह जारी डाटा के मुताबिक पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 1500 से अधिक नए मामले आए हैं। कोरोना संक्रमण से राजधानी में अबतक कुल 984 लोगों कि मौत हुई है। इस वायरस से संक्रमित होने वालों कि संख्या 32,810 है वहीं 12,245 लोग इससे पूरी तरह से स्वस्थ्य हो गए हैं।