Unlock 1 : पुलवामा में एक आतंकी मारा गया

28 मई से सुरक्षा बलों का सीमा में घुसपैठ रोकने का अभियान जारी है। जिसमें अब तक कुल 13 आतंकवादियों को मार गिराया गया है।

Publish: Jun 02, 2020, 09:29 PM IST

Photo courtesy : ani
Photo courtesy : ani

पुलवामा के त्राल में सुरक्षा बलों और आतंकियों में मुठभेड़ शुरू हो चुकी है। मुठभेड़ में अब तक एक आतंकी को मारा गया है। इलाके में सुरक्षा बलों के सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों के साथ सुरक्षाबलों का एनकाउंटर अभी भी चल रहा है। इससे पहले सोमवार को भी तीन आतंकियों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया था। आतंकवादी नौशेरा सेक्टर के नियंत्रण रेखा के पास घुसपैठ कर रहे थे। सुरक्षा बलों की नज़र में आते ही मुठभेड़ में तीनों आतंकी मारे गए। 28 मई से सुरक्षा बलों का सीमा में घुसपैठ रोकने का अभियान जारी है। जिसमें अब तक कुल 13 आतंकवादियों को मार गिराया गया है।

 

 

सर्च ऑपरेशन कर रही थी सेना, आत्मसमर्पण का भी मौका दिया

सेना की 42 राष्ट्रीय राइफल और सीआरपीएफ की एक टुकड़ी ने सर्च ऑपरेशन करते हुए पुलवामा के त्राल में पहुंच कर आतंकियों को ढूंढ निकाला। एनकाउंटर शुरू करने से पहले सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों को पहले सरेंडर का मौका दिया। लेकिन आतंकवादियों के साथ सेना की मुठभेड़ शुरू हो गई जो अभी तक जारी है। अब तक सेना ने एक आतंकवादी को मार गिराया है।