भूत आया... खुद चलने लगी जिम मशीन
Uttar pradesh के झांसी के पार्क का वीडियो हुआ वायरल, पुलिस ने बताई सच्चाई

यूपी के झांसी स्थित एक पार्क का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में यह देखा जा रहा है कि पार्क में मौजूद जिम की मशीन बिना किसी भी आदमी की सहयाता से चल रही है। वीडियो में यह देखा जा सकता है कि जिम मशीन के आस पास पुलिस वाले खड़े हैं और सभी यह देख कर हैरान हैं कि यह मशीन कैसे अपने आप चल रही है। यह वीडियो जल्द ही सोशल मीडिया पर आग की तरह फ़ैल गया।
Apparently this happened somewhere in UP. Received via WA. Who’s exercising?? ????♂️ pic.twitter.com/Vbmqlsd0mz
— Aakash Chopra (@cricketaakash) June 12, 2020
सेलिब्रिटी ने भी किया वीडियो को शेयर
वीडियो सोशल मीडिया पर इतना वायरल हुआ कि भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने भी इस वीडियो को अपने ट्विटर हैंडल से पोस्ट कर दिया। आकाश चोपड़ा ने वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा कि - ' ज़ाहिर तौर पर ऐसा यूपी में कहीं हुआ है। वीडियो वॉट्सएप के ज़रिए प्राप्त किया। आखिर कसरत कौन कर रहा है?
वायरल वीडियो की सच्चाई क्या है?
वायरल हो रहे वीडियो पर जिम मशीन पर भूत की मौजूदगी बता कर सोशल मीडिया पर प्रसारित किया जा रहा है। लेकिन सच्चाई यह नहीं है। मामले को तूल पकड़ता देख जांच में जुटी पुलिस ने मीडिया को बताया कि मशीन को भूत द्वारा चलाई जाने वाली बात कोरी कल्पना भर है। इस मशीन को कोई भूत नहीं चल रहा है बल्कि ग्रीसिंग की वजह से मशीन अपने आप हिल रही है।
मशीन और वीडियो झांसी के कांशीराम पार्क का है। पार्क के गार्ड ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वह यहां 8 साल से नौकरी कर रहे हैं लेकिन अभी तक यहां कुछ भूत जैसी अदृश्य शक्ति का अनुभव नहीं हुआ है। मशीन को लेकर फैलाई जा रही बातें अफवाहें हैं।