Lokdown 5.0 सैन्यकर्मियों की छुट्टियां नहीं कटेगी

सैन्य मामलों के विभाग ने आदेश जारी करते हुए lockdown में सैन्यकर्मियों की अनुपस्थिति की अवधि को नियमित कर दिया है।

Publish: Jun 03, 2020, 10:46 PM IST

लॉकडाउन के दौरान तीनों सेना के सैन्यकर्मी छुट्टी पर अपने घर पर थे। ऐसे में देशव्यापी लॉक डाउन होने से वे अपने घर पर ही रुकने पर मजबूर हो गए थे। ऐसे में उनके मन में यह एक बड़ा सवाल था कि क्या उनकी बची हुई छुट्टियों को लॉक डाउन के दौरान घर पर रुकने की विवशता के कारण उनके कोटे से छुट्टियां काट ली जाएंगी? ऐसे में उनके लिए यह राहत भरी खबर है, देशव्यापी लॉकडाउन के चलते फंसने की वजह से उनकी आगामी छुट्टियों पर कोई असर नहीं पड़ेगा। सैन्य मामलों के विभाग ने आदेश जारी करते हुए ऐसे सैन्यकर्मियों की अनुपस्थिति की अवधि को नियमित कर दिया है।

छुट्टियों को माना जाएगा विशेष आकस्मिक अवकाश

सीडीएस विपिन रावत की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह फैसला लिया गया। लॉकडाउन के दौरान फंसे सैन्यकर्मियों की भविष्य की छुट्टियों पर कोई कोई असर नहीं पड़े, इसलिए लॉकडाउन के दौरान उनकी उपस्थिति को 'विशेष आकस्मिक अवकाश' की श्रेणी में रखा जाएगा जिससे उनकी छुट्टियां बची रहेंगी।