Modi government 2.0 संकट पर राजनीति न करें

Coronavirus india : बंगाल और केंद्र सरकार आमने-सामने, ममता बनर्जी की केन्द्र सरकार को नसीहत,

Publish: May 28, 2020, 10:27 PM IST

Photo courtesy : financial express
Photo courtesy : financial express

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार से राजनीति न करने की अपील की है। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह से इस विकट परिस्थिति में राज्य की देखरेख करने की गुहार की है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गृह मंत्री अमित शाह से कहा है कि 'यदि आपको लगता है कि बंगाल सरकार इस संकट के दौर में तमाम विषम परिस्थितियों से लड़ने और काबू पाने में सक्षम नहीं है तो आप खुद यहां आइए और यहां की बागडोर संभाल लीजिए।'  असल में ममता बैनर्जी को शिकायत है कि केंद्र सरकार लगातार राज्य में केंद्र की टीमों को निगरानी के लिए भेज रही है।

अमित शाह से कहा- तो आ कर खुद संभाल लीजिए

 मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी ने संकट के इस दौर में राजनीति न करने की अपील की है। इसके बाद ममता बनर्जी ने बताया कि अमित शाह ने उनकी इस बात पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हम चुनी हुई सरकार को कैसे गिरा सकते हैं। ममता बनर्जी ने तंज कसते हुए अमित शाह को इसके लिए धन्यवाद दिया। ममता बनर्जी ने आगे कहा कि कोरोना प्रकोप से पूरा देश जूझ रहा है और कोरोना के मामले सिर्फ बंगाल ही नहीं बल्कि बिहार और भाजपा शासित अन्य राज्यों में भी लगातार बढ़ रहे हैं। हमें कोरोना के इस जंग में एकजुट हो कर लड़ना होगा। ये लड़ाई और राजनीति का समय नहीं है, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा।

दरअसल कोरोना महामारी के इस दौर में लगातार ट्रेनों की आवाजाही को लेकर बंगाल सरकार और रेलवे में खींचतान जारी है। इस समय बंगाल कोरोना के साथ साथ अंफान तूफान की तबाही दोनों से ही लड़ रहा है। राज्य सरकार की लड़ाई दो अलग अलग मोर्चों पर है। इससे पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रेलवे पर मनमानी ढ़ंग से सरकार को जानकारी दिए बिना श्रमिक ट्रेनों के परिचालन किए जाना का आरोप लगाया था। ममता ने बुधवार को कहा था कि रेलवे बस अपनी सनक और अपनी ही इच्छानुसार ट्रेनें भेज दे रहा है। ममता ने कहा था कि हम बेहद मुश्किल परिस्थितियों से जूझ रहे हैं। सरकार के पास प्रवासी मज़दूरों को अलग से रखने के लिए अभी फिलहाल व्यवस्था नहीं है। ममता ने इस चुनौती से निपटने के लिए अभी और समय और जगह की व्यवस्था करने की बात कही थी। बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे मुझे नुकसान पहुंचाने के एवज़ में राज्य को नुकसान पहुंचा रहे हैं।