Pakistan ने ड्रोन में बांधकर भेजे हथियार  BSF ने मार गिराया

कठुआ जिले के हीरानगर सेक्टर में करीब 250 मीटर भारतीय सीमा के अंदर उड़ रहे इस ड्रोन को जवानों में गिरा दिया।

Publish: Jun 21, 2020, 03:25 AM IST

बीएसएफ ने शनिवार सुबह एक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया है। बताया जा रहा है कि इस ड्रोन को रेकी की मकसद और आतंकियों को हथियार भेजने के लिए पाकिस्तान ने भारतीय सीमा में भेजा था। कठुआ के हीरानगर सेक्टर में सुबह 5 बजकर 10 मिनट पर बीएसएफ के जवानों ने इसे इसे उड़ते हुए देखा था। अधिकारियों ने बताया है कि ड्रोन से बड़ी संख्या में हथियार बांधे हुए थे जिसमें एक राइफल, दो मैगजीन, 60 राउंड और सात ग्रेनेड शामिल हैं। ड्रोन पर किसी अली भाई के डिलिवरी की जानकारी थी।

पड़ोसी मुल्क प्रतिदिन भारत की सीमा में आतंकियों का घुसपैठ और उन्हें हथियारों का सप्लाई में लगा रहता है ताकि भारत मे आतंकी गतिविधियां जारी रहे। इसी क्रम में शनिवार को अहले सुबह पाकिस्तान ने भारतीय सीमा में ड्रोन के सहारे बांधकर हथियारों को भेजा था। सुबह करीब 5 बजकर 10 मिनट पर सीमा पर तैनात बीएसएफ के जवानों ने इसे उड़ते हुए देखा। कठुआ जिले के हीरानगर सेक्टर में करीब 250 मीटर भारतीय सीमा के अंदर उड़ रहे इस ड्रोन को जवानों में मार गिराया। इस दौरान उन्होंने कुल 9 गोलियां चलाई।

 

बड़ी संख्या में हथियार बरामद

छह पंखों वाले इस ड्रोन से बड़ी संख्या में हथियार बरामद हुई है। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान ने इसे अपने आतंकी गुर्गों के लिए भेजा था जो किसी अली भाई नामक व्यक्ति के लिए था। बीएसएफ जम्मू फ्रंटियर के इंस्पेक्टर जनरल एनएस जामवाल ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई को बताया कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि इसे पाकिस्तान ने भेजा था। ऐसा प्रतीत होता है कि जिसने इसे भेजा है वह कोई बड़ी दुर्घटना करने का प्रयास कर रहा है। बता दें कि ड्रोन से एक राइफल, दो मैगजीन, 60 राउंड और सात ग्रेनेड बांधे हुए थे जिसे बरामद कर लिया गया है।