MP: बड़वानी में नाले का पानी पीने से आधा दर्जन बच्चे बीमार, तीन की हालत गंभीर

परिजनों के मुताबिक बच्चे रविवार दोपहर पाटी ब्लॉक के ग्राम वाटलाबेड़ा में रिश्तेदारों से मिलने गए थे। रास्ते में तेज प्यास लगने के कारण उन्होंने नाले का रुका हुआ पानी पी लिया।

Updated: Mar 12, 2025, 05:20 PM IST

बड़वानी। मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के पानसेमल तहसील के एक गांव में नाले का दूषित पानी पीने से 6 बच्चे बीमार हो गए। बताया जा रहा है कि सभी बच्चों को उल्टी दस्त की शिकायत पर अस्पताल में भर्ती कराया गया। इनमें तीन बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

बड़वानी जिले के पानसेमल तहसील के ग्राम मनकुई के रहने वाले हैं। इन बच्चों को मंगलवार को पानसेमल अस्पताल में भर्ती कराया गया। इनमें तीन की हालत ज्यादा बिगड़ गई। इसके बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

यह भी पढ़ें: MP: शासकीय हॉस्पिटल के शिशु वार्ड में चूहों का आतंक, वीडियो सामने आने पर मचा हड़कंप

पीड़ित बच्चों में शंकर (8 वर्ष), सुमन (6 वर्ष), मंगिता (8 वर्ष), आशा (6 वर्ष), प्रियंका (6 वर्ष) और अरुण (7 वर्ष) शामिल हैं। डॉक्टर सीताराम सोलंकी ने बताया कि प्राथमिक उपचार के बाद तीन बच्चों प्रियंका, आशा और शंकर को जिला अस्पताल रेफर किया गया।

परिजनों ने बताया कि बच्चे रविवार दोपहर पाटी ब्लॉक के ग्राम वाटलाबेड़ा रिश्तेदार के यहां पैदल गए थे। रास्ते में तेज प्यास लगने के बाद मजबूरन उन्होंने नाले का दूषित पानी पी लिया जिससे उल्टी-दस्त की शिकायत शुरू हुई।

उल्टी दस्त की शिकायत के बाद बीएमओ डॉ. अमृत बमनका की टीम ने मौके का निरीक्षण किया। तहसीलदार सुनील सिसोदिया ने भी बीएमओ से चर्चा कर स्थिति की जानकारी ली।