Petrol Diesel Price Hike : लगातार 15वें दिन हुई बढ़ोतरी

15 दिनों में पेट्रोल की कीमत में 8.88 रुपए व डीज़ल की कीमत में लगभग 7.97 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई

Publish: Jun 22, 2020, 12:40 AM IST

देश भर में पेट्रोल-डीज़ल के दामों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। आज लगातार 15 वें दिन पेट्रोल और डीज़ल के दामों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। ये हालात तब हैं जब अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में तेल के दामों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। पिछले पंद्रह दिनों में पेट्रोल के दामों में प्रति लीटर 8 रुपए से ज़्यादा की बढ़ोतरी हुई है। पिछले 15 दिनों में पेट्रोल की कीमत में लगभग 8.88 रुपए प्रति लीटर का इज़ाफ़ा हुआ है। वहीं डीज़ल की कीमत में लगभग 7.97 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है।

कहां कितने बढ़े दाम ?

देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल आज 35 पैसे बढ़कर 79.23 रुपए प्रति लीटर हो गया। तो वहीं शनिवार को पेट्रोल का भाव 78.88 रुपए प्रति लीटर था। वहीं डीज़ल के दामों में भी 60 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। रविवार को डीज़ल का भाव 77.67 रुपए से बढ़कर 78.27 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया। शनिवार को डीज़ल का भाव 77.67 रुपए प्रति लीटर था।

भोपाल में पेट्रोल 86.84 पैसे प्रति लीटर

प्रदेश की राजधानी भोपाल में भी पेट्रोल और डीज़ल के दामों में लगातार बढ़ोतरी हुई है। रविवार को भोपाल में पेट्रोल 36 पैसे बढ़ कर 86.84 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया। शनिवार को भोपाल में पेट्रोल 86.48 रुपए प्रति लीटर था। तो वहीं डीज़ल के दामों में 57 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। भोपाल में डीजल आज 77.79 रुपए प्रति लीटर है। मंगलवार को भोपाल में डीज़ल का भाव 77.22 रूपए प्रति लीटर था।