मुनाफे का तेल : लगातार नौवें दिन पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतें

Petrol And Diesel Price: भोपाल में अब पेट्रोल 83.77 और डीजल 74.31 रूपये प्रति लीटर

Publish: Jun 16, 2020, 06:18 AM IST

Photo courtesy : news track
Photo courtesy : news track

सोमवार को तेल विपणन की ओर से कीमतों में लगातार नौवें दिन वृद्धि हुई है। सोमवार को कीमतों में हुई बढ़ोतरी के बाद पेट्रोल के दाम करीब 19 महीने और डीजल के दाम लगभग 20 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए हैं। इस दौरान पेट्रोल की कीमत 5 रुपए वहीं डीजल की कीमत 5.23 रुपए बढ़ी है। पेट्रोल और डीजल के कीमतों में लगातार हो रहे वृद्धि के खिलाफ कांग्रेस सोमवार को देशव्यापी ऑनलाइन प्रोटेस्ट कर रही है।

भारत में पेट्रोल-डीजल के दाम 7 जून से प्रतिदिन बढ़ रहे हैं। इन नौ दिनों में राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 5 रूपए यानी सात प्रतिशत और डीजल 5.23 रुपए यानी साढ़े सात प्रतिशत से अधिक महंगा हो चुका है।देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत आज 48 पैसे बढ़कर 76.26 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गई जो 21 नवंबर 2018 के बाद का उच्चतम स्तर है। डीजल की कीमत भी 59 पैसे बढ़कर 74.62 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गई जो 26 अक्टूबर 2018 के बाद का उच्चतम स्तर है।

भोपाल में 2 दिनों में 1रुपए की वृद्धि

भोपाल में 13 जून को पेट्रोल 82.64 और डीजल 73.13 रूपये प्रति लीटर था। दो दिन में दाम 1 रुपए ज्‍यादा हो गए हैं। सोमवार को राजधानी भोपाल में पेट्रोल की कीमत 83.77 और डीजल की कीमत 74.31 रूपये प्रति लीटर हो गई।

कांग्रेस का ऑनलाइन प्रोटेस्ट

देशभर में लगातार नौ दिनों से बढ़ रहे पेट्रोल और डीजल की कीमतों के विरोध में कांग्रेस ऑनलाइन प्रोटेस्ट कर रही है। कांग्रेस में इस दौरान केंद्र सरकार के समक्ष तीन मांगें रखी है जिनमें पेट्रोल, डीजल व एलपीजी का दाम कम करना, पेट्रोल और डीजल को जीएसटी के अंतर्गत लाना और मई 2014 से पेट्रोलियम उत्पादों पर उत्पाद शुल्क में की गई 12 प्रतिशत की बढ़ोतरी को तत्काल वापस लेना शामिल है। इस बाबत कांग्रेस के आह्वान पर सोमवार को देशभर से लोगों ने सोशल मीडिया पर "शर्म करो लुटेरी सरकार" हैशटैग को ट्रेंड कराया। इस ट्रेंड पर राष्ट्रीय कांग्रेस के आधिकारिक हैंडल से ट्वीट कर कहा गया कि इस संकट के समय में आर्थिक तौर पर हर देशवासी की कमर टूट गई है लेकिन भाजपा सरकार महंगा पेट्रोल-डीजल बेचकर अपनी तिजोरी भरने में लगी हुई है। यह समय तिजोरी भरने का नहीं बल्कि जनता की राहत के लिए सरकार की तिजोरियां खोलने का है।' कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने यूपीए और मोदी सरकार में पेट्रोल और डीजल के दाम का अंतर दिखाते ट्वीट किया हैै।