सुनीता विलियम्स ने स्पेस स्टेशन से दी दिवाली की शुभकामनाएं, जो बाइडन ने व्हाइट हाउस में मनाई दिवाली

सुनीता ने बताया कि उनके पिता ने ही दिवाली और दूसरे भारतीय त्योहारों के बारे में उन्हें बताया। ताकि अपनी संस्कृति की जड़ों को मजबूत रख सकें।

Updated: Oct 29, 2024, 02:01 PM IST

नई दिल्ली। नासा की एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स करीब पांच महीने से स्पेस में हैं और इस बार दिवाली भी वो स्पेस में मनाने वाली हैं। ऐसे मौके पर उन्होंने अमेरिका और दुनियाभर में त्योहार मना रहे लोगों को दिवाली की बधाई दी है। वहीं दूसरी तरफ अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन इस बार वॉइट हाउस में राष्ट्रपति के तौर पर अपनी आखिरी दिवाली मना रहे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि आज हम वॉइट हाउस में गर्व से दिवाली मनाते।

सुनीता ने इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) से एक वीडियो मैसेज भेजा। जिसमें उन्होंने कहा कि इस साल उन्हें धरती से करीब 418 किलोमीटर ऊपर दिवाली मनाने का अनोखा मौका मिला है।।साथ ही उन्होंने अपने पिता का जिक्र किया। उनके प्रयासों की सराहना की कि उन्होंने दिवाली और दूसरे भारतीय त्योहारों के बारे में उन्हें बताया। ताकि अपनी संस्कृति की जड़ों को मजबूत रख सकें।

उन्होंने कहा, 'सभी को ISS से अभिनंदन। मैं व्हाइट हाउस और दुनियाभर में दिवाली मना रहे सभी लोगों को शुभकामनाएं देती हूं।' साथ ही उन्होंने दिवाली के त्योहार में भाग लेने के लिए, अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन और उप राष्ट्रपति कमला हैरिस का आभार भी जताया।

सुनीता विलियम्स का बधाई संदेश ऐसे समय में आया है जब अमेरिकी राष्ट्रपति ने जो बाइडन ने सोमवार को वॉइट हाउस में दिवाली समारोह का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में अमेरिकी कांग्रेस के सदस्यों, अधिकारियों और कॉर्पोरेट समेत 600 से अधिक सम्मानित भारतीय अमेरिकियों ने हिस्सा लिया।

इस मौके पर जो बाइडन ने कहा, 'राष्ट्रपति के रूप में, मुझे व्हाइट हाउस में अब तक के सबसे बड़े दिवाली रिसेप्शन की मेजबानी करने का सम्मान मिला है। मेरे लिए इसका बहुत महत्व है। सीनेटर, उपराष्ट्रपति और राष्ट्रपति के रूप में दक्षिण एशियाई अमेरिकी मेरे स्टाफ के प्रमुख सदस्य रहे हैं।' भारतीय मूल की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस का जिक्र करते हुए बाइडन ने कहा कि मुझे गर्व है कि मैंने एक ऐसा प्रशासन रखा है, जिसमें अमेरिका की झलक दिखती है।