कमलनाथ का खुलासा, कांग्रेस प्रत्याशी को खरीदने की कोशिश

मध्यप्रदेश के अखबारों में छपी तमाम ख़बरों का जायज़ा हम समवेत की ख़ास पेशकश समाचार सारांश में

Updated: Oct 18, 2021, 02:56 AM IST

अब अलग अलग अखबार पढ़ने से मुक्ति। हम समवेत के 'समाचार सारांश' में सुनिए एमपी के अखबारों में छपी खबरें एक साथ। यहां आपको मिलेगी वो खबरें जो आपके लिए जानना महत्वपूर्ण हैं।

बीजेपी ने दिया था प्रलोभन

उपचुनाव में प्रचार के दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने खुलासा किया है कि बीजेपी ने पहले तो बृजेंद्र राठौर को और फिर कांग्रेस प्रत्याशी नितेंद्र को भाजपा में लेने की कोशिश की लेकिन नितेंद्र स्वतंत्रता सेनानी अमर शहीद अमर सिंह राठौर के पौत्र हैं। ये बिकने वाले नहीं हैं।


मनरेगा में जाति देख कर मजदूरी 

महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी एक्ट (मनरेगा) में भुगतान भी अब जाति को देखकर किया जा रहा है। मप्र में मनरेगा के तहत  अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति को ही पैसे का भुगतान हुआ, ओबीसी सामान्य वर्ग को नहीं। इस वर्ग में 22 लाख परिवार हैं।


सिंचाई के लिए पानी भी महंगा

प्रदेश की कुंडलिया, मोहनपुरा, सुठालिया, पार्वती आदि 22 से ज्यादा बांधों में सिंचाई अब नहरों की अपेक्षा पाइपलाइन से होगी। इसके लिए पानी की कीमत 6 से 7 गुना ज्यादा तय की गई है।