Donald Trump: अपने ट्वीट को लेकर अक्सर होता है पछतावा

‘‘व्हाइट पॉवर’’ और यहूदी विरोधी संदेशों वाले पोस्ट रीट्वीट करने के लिए आलोचना से घिरे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का खुलासा

Updated: Jul 25, 2020, 10:57 PM IST

Pic: Swaraj Express
Pic: Swaraj Express

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 24 जुलाई को एक साक्षात्कार में माना कि उन्हें अपने द्वारा किए गए कुछ ट्वीट को लेकर ‘‘अक्सर’’ पछतावा होता है। ट्रंप ने बारस्टूल स्पोर्ट्स को दिए साक्षात्कार में कहा कि यह पुराने दिनों की तरह नहीं है जब लोग एक खत लिखते थे और इसे भेजने से पहले पूरा दिन पास लिए बैठे रहते थे जिससे उन्हें इस पर फिर से सोचने का वक्त मिल जाता था। उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन टि्वटर के साथ ऐसा नहीं है। हम फौरन ही ट्वीट कर देते हैं, हम अच्छा महसूस करते हैं और फिर जब आपको फोन आने शुरू होते हैं, ‘क्या आपने सच में यह कहा?’’

उन्होंने कहा, “ज्यादातर तो रीट्वीट्स मुश्किल में डाल देते हैं।”

राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘आप ऐसा कुछ देखते हैं जो अच्छा लगता है और आप उसकी पड़ताल नहीं करते।’’

गौरतलब है कि हाल के महीनों में ट्रंप की ‘‘व्हाइट पॉवर’’ और यहूदी विरोधी संदेशों वाले पोस्ट रीट्वीट करने के लिए आलोचना की गई। मेल के जरिए वोटिंग करने को लेकर किए गए उनके एक ट्वीट को ट्विटर ने गलत बताया था। तब ट्रंप ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था सोशल मीडिया वेबसाइट अभिव्यक्ति की आजादी पर रोक नहीं लगा सकती और वे ट्विटर के ऊपर कार्रवाई करेंगे।