Trump Corona Positive: अमरीकी राष्ट्रपति ट्रंप कोरोना पॉजिटिव, क्या दूसरी प्रेसिडेंशियल डिबेट में हिस्सा ले पाएंगे
Covid 19: डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी मिलेनिया भी कोरोना पॉजिटिव, इसके पहले उनकी करीबी महिला सहयोगी को हुआ था कोरोना

नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। ट्रम्प की पत्नी और अमेरिका की फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रम्प की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। फिलहाल दोनों पति-पत्नी ने खुद को क्वारंटाइन कर लिया है। राष्ट्रपति ट्रम्प ने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। इसके साथ ही यह सवाल अहम हो गया है कि क्या अब वे 15 अक्टूबर को होने वाली दूसरी प्रेसिडेंशियल डिबेट में हिस्सा ले पाएंगे? अगर उनका क्वैरेंटाइन तब तक खत्म नहीं हुआ तो ऐसा हो पाना मुश्किल होगा। अमेरिका के अगले राष्ट्रपति पद के चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन के साथ ट्रंप की पहली प्रेसिडेंशियल डिबेट 29 सितंबर को हुई थी। अमेरिका में किए जाने वाले ज्यादातर इलेक्शन पोल्स में फिलहाल जो बाइडेन ट्रंप से आगे चल रहे हैं।
डोनाल्ड ट्रम्प ने शुक्रवार (02 अक्टूबर) को सुबह ट्वीट कर कहा, 'आज रात फर्स्ट लेडी और मेरी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हम अपनी क्वारंटाइन और रिकवरी प्रक्रिया फौरन शुरू कर रहे हैं। हम दोनों साथ मिलकर इससे बाहर आएंगे।'
Tonight, @FLOTUS and I tested positive for COVID-19. We will begin our quarantine and recovery process immediately. We will get through this TOGETHER!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) October 2, 2020
बता दें कि इसके पहले ट्रम्प की करीबी महिला सलाहकार होप हिक्स कोरोना संक्रमित पाई गई थीं। वे ट्रम्प के साथ एयरफोर्स-1 से क्लीवलैंड में हुई पहली प्रेसिडेंशल डिबेट में गई थीं। ट्रम्प ने उनके कोरोना संक्रमित होने पर ट्वीट किया, 'होप हिक्स, जो बिना ब्रेक लिए इतनी मेहनत से काम कर रही थीं, कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। यह बहुत खराब है। फर्स्ट लेडी और मैं अपने टेस्ट के नतीजों का इंतजार कर रहे हैं। इस दौरान हमने क्वारंटीन शुरू कर दिया है।'
मास्क न पहनने को लेकर विवादों में रहे हैं ट्रम्प
गौरतलब है कि ट्रम्प अक्सर कई कार्यक्रमों में बिना मास्क पहने जाते रहे हैं। मास्क न पहनने को लेकर वह कई बार विवादों में भी रह चुके हैं। हैरान करने वाली बात यह है कि खुद आम तौर पर मास्क न पहनने वाले ट्रम्प ने हाल ही में हुई प्रेसिडेंशल डिबेट के दौरान अपने प्रतिद्वंद्वी जो बाइडेन का मास्क पहनने पर मजाक उड़ाया था। बता दें कि 3 नवंबर को अमेरिका में चुनाव होने वाले हैं जिसके मद्देनजर यह समय ट्रम्प के लिए बेहद अहम है। अमेरिका में कोरोना वायरस से अबतक 75 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं वहीं दो लाख से अधिक मौतें हुई है।