UN में पाकिस्तान ने फिर अलापा कश्मीर राग, कश्मीरी ब्यूरोक्रेट ने भरी सभा में लताड़ा, बोलीं- POK भी हमारा

भारतीय ब्यूरोक्रेट डॉ काजल भट्ट ने UN में कहा, पूरी दुनिया जानती है पाकिस्तान आतंकियों का सरपरस्त है, वहां आतंकी खुलेआम घूमते हैं, पाकिस्तान ने कश्मीर के कुछ हिस्सों पर जो अवैध कब्जा किया है उसे तत्काल खाली करना चाहिए

Updated: Nov 17, 2021, 11:36 AM IST

न्यूयॉर्क। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में पाकिस्तान को एक बार फिर मुंह की खानी पड़ी है। पाकिस्तान के कश्मीर राग अलापने पर भारतीय ब्यूरोक्रेट ने भरी सभा में पड़ोसी मुल्क को बुरी तरह लताड़ा है। खास बात यह है कि UN में पाकिस्तान की असलियत रखने वाली भारतीय महिला ब्यूरोक्रेट कश्मीर की ही रहने वालीं हैं।

दरअसल, संयुक्त राष्ट्र की सिक्युरिटी कॉउंसिल में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व कर रहे मुनीर अकरम ने जम्मू-कश्मीर का मुद्दा उठाकर भारत को बदनाम करने की कोशिश की। इस खुली बहस में पाकिस्तानी मंसूबों को भांपते हुए भारत का प्रतिनिधित्व कर रही परमानेंट यूएन मिशन की काउंसलर व लीगल एडवाइज़र डॉक्टर काजल भट्ट ने न सिर्फ माकूल जवाब दिया बल्कि ऐसा पलटवार किया कि पाकिस्तान की एक बार फिर जग हंसाई हुई।

यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर और लद्दाख हमारे थे, हैं और रहेंगे, आप POK तुरंत खाली करें, UN में पाकिस्तान को भारत का जवाब

डॉ काजल भट्ट ने इस दौरान कहा की, 'संयुक्त राष्ट्र के सभी सदस्य देश इस बात से वाकिफ हैं कि पाकिस्तान आतंकवादियों का खुलेआम समर्थन करता है और उन्हें अपने मुल्क में संरक्षण भी देता है। आतंकियों की सरपरस्ती पाकिस्तान का पुराना इतिहास और पुरानी नीति रही है। UN सुरक्षा परिषद द्वारा घोषित आतंकियों में सबसे ज्यादा आतंकी पाकिस्तान में ही हैं। इनकी स्टेट पॉलिसी ही आतंकियों को शरण देना है।'

डॉ भट्ट ने आगे कहा कि यह पहली बार नहीं है जब पाकिस्तानी प्रतिनिधियों ने मेरे देश के खिलाफ झूठे और दुर्भावनाग्रस्त प्रचार की नीयत से UN के मंचों का दुरुपयोग किया है। ऐसा कर वे दुनिया का ध्यान अपने देश की दुखद स्थिति से हटाने की कोशिश करते हैं। इनके देश में आतंकवादी खुले घूम रहे हैं। यहां आम लोगों, खासकर अल्पसंख्यक समुदायों के लोगों का जीना दुश्वार हो गया है। हिंसामुक्त माहौल बनाना पाकिस्तान की जिम्मेदारी है। और भारत आतंकवाद के खिलाफ सीमा पार से निर्णायक कदम उठाता रहेगा।'

यह भी पढ़ें: फ्रांसीसी राष्ट्रपति ने बदला झंडे का रंग, अब क्रांति के गहरे नीले रंग का हो रहा है उपयोग

कश्मीर को लेकर डॉ काजल भट्ट ने पाकिस्तान की खिंचाई करते हुए कहा कि, 'केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर और लद्दाख हमेशा से भारत के अभिन्न और अविभाज्य हिस्सा थे, और हमेशा रहेंगे। इसमें कश्मीर का वो हिस्सा भी शामिल है, जिसपर पाकिस्तान ने अवैध रूप से कब्जा किया हुआ है। हम पाकिस्तान को कहना चाहते हैं कि वह अवैध कब्जों वाले हमारे इलाकों को तत्काल खाली कर दे।'