अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का एलान, बाइडेन की जीत की औपचारिक पुष्टि होने पर ही छोड़ूंगा व्हाइट हाउस

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पहली बार साफ़ किया कि वे किन हालात में राष्ट्रपति भवन छोड़ने को तैयार होंगे, लेकिन एक बार फिर से बिना सबूतों के चुनाव में धांधली का आरोप भी लगा डाला

Updated: Nov 27, 2020, 10:22 PM IST

Photo Courtesy : Al Jazeera
Photo Courtesy : Al Jazeera

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वे व्हाइट हाउस छोड़ देंगे। लेकिन इसके लिए उन्होंने एक शर्त रखी है। ट्रंप ने कहा है कि अगर आधिकारिक तौर पर डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता जो बाइडेन की जीत की पुष्टि होती है तो वे व्हाइट छोड़ देंगे। ट्रंप ने यह बात गुरूवार को हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कही। ट्रंप ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक बार फिर राष्ट्रपति चुनावों में धांधली का आरोप लगाया लेकिन ट्रंप ने अपने आरोपों को सिद्ध करने के लिए किसी तरह का कोई सबूत पेश नहीं किया।  

यह भी पढ़ें : ट्रंप 2024 में फिर लड़ सकते हैं राष्ट्रपति चुनाव, अभी से तैयारी करने की अटकलें

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ट्रंप से जब पूछा गया कि अगर इलेक्टोरल कॉलेज वोट से जो बाइडेन की जीत की पुष्टि होती है तो क्या वे व्हाइट हॉउस छोड़ देंगे ? इस पर ट्रंप ने कहा, 'निश्चित रूप से मैं ऐसा करूंगा और आप जानते हैं।' उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि अब से लेकर 20 जनवरी तक बहुत सी चीजें होंगी।' 

यह भी पढ़ें : Trump Super Fan Dies: ट्रंप के 'भक्त' बुसा कृष्ण का दिल का दौरा पड़ने से निधन

इसके साथ ही डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर बिना किसी सबूत के अमेरिकी चुनावों में धांधली के आरोप भी दोहरा दिए। बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप अपने प्रतिद्वंदी जो बाइडेन से चुनाव हार चुके हैं। जनवरी 2021 में जो बाइडेन अमेरिकी राष्ट्रपति पद का कार्यभार संभालने वाले 46वें राष्ट्रपति होंगे। लेकिन डॉनल्ड ट्रंप वोटों की गिनती के समय से ही बार-बार आरोप लगा रहे हैं कि बाइडेन ने राष्ट्रपति पद का चुनाव धांधली करके जीता है। ट्रंप ने अपने आरोपों को सिद्ध करने के लिए कथित तौर पर बैलेट चोरी होने जैसी कहानियां गढ़ी और बेबुनियाद कानूनी चुनौतियां भी दीं, जिन्हें अदालतों ने खारिज कर दिया।