खंडवा और बुरहानपुर के बीच घंटों फंसी रहीं 20 Train

एक साथ आईं ट्रेनें, भीषण गर्मी में यात्रियों हुए परेशान, खाना-पानी तक नहीं मिला

Publish: May 23, 2020, 04:17 AM IST

बुहरानपुर और खंडवा के बीच करीब 20 ट्रेनें फसीं होने से हजारों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा l इस भीषण गर्मी में महिलाएं और बच्चे समेत यात्रियों की खासी परेशान दिखाई दीं l कई ट्रेनों में पंखे तक नहीं लगे थे। और ना ही श्रमिकों के लिए पानी और भोजन की व्यवस्था की गई । जिससे यात्रियों को परेशानी का समाना करना पड़ा।

इन ट्रेनों के रोके जाने को लेकर भोपाल रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी आईए सिद्द्की का कहना है कि देशभर के हर जोन से बड़ी संख्या में श्रमिक स्पेशल ट्रेनें आने के कारण ट्रेनों का मूवमेंट स्लो है। रेलवे लाइन पर ट्रेनों की बंचिग हो गई है। नार्थ इस्ट, साउथ ईस्ट, सेंट्रल रेलवे, नार्दन रेलवे से गाड़ियां आ रही हैं। पीआरओ रेल मंडल भोपाल की मानें तो जब तक एक ट्रेन करीब 15-20 किलोमीटर आगे नहीं चली जाती, तब तक अगली ट्रेन को आगे नहीं भेजा जा सकता। इस वजह से ट्रेनें स्लो चल रही हैं। अब ट्रेनें सुचारु रूप से चलने लगी हैं। इनदिनों लॉकडाउन में फंसे मजदूरों को उनके प्रदेश तक पहुंचाने के लिए कई श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का संचालन रेलवे की ओर से किया जा रहा है। आपको बता दें कि जिन स्थानों पर ट्रेनें रुकी हुईं थी वहां स्थानीय समाजसेवी और रेलकर्मियों ने यात्रियों की मदद भी की l  फिलहाल ट्रेनें अपने गंतव्य की ओर रवाना कर दी गई है