MP के 22 श्रद्धालु काठमांडू में फंसे, एंबेसी से नहीं मिली मदद, सरकार से लगाई मदद की गुहार

नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर में दर्शन करने गए मध्य प्रदेश के श्रद्धालु भू -स्खलन के कारण काठमांडू में फंसे। भारतीय दूतावास के अधिकारियों ने मदद के बदले 7 हजार रुपए की मांग की है।

Updated: Oct 01, 2024, 05:38 PM IST

नेपाल में तेज बारिश के कारण मध्यप्रदेश के 22 श्रद्धालु काठमांडू में फंस गए। ये सभी श्रद्धालु पशुपतिनाथ मंदिर के दर्शन के लिए गए थे, जिनमें डिंडौरी के 7, मंडला के 1, जबलपुर के 6 और रीवा के 8 लोग शामिल हैं। काठमांडू से लौटते समय काबरे जिले में भारी बारिश के कारण पुल और सड़क बह गई, जिससे रास्ता नदी में बदल गया और श्रद्धालु वहां फंस गए।

डिंडौरी जिले के मेहदवानी के कठोतिया गांव के श्रद्धालुओं ने मध्यप्रदेश और केंद्र सरकार से वापसी के लिए मदद की अपील की है। उनका कहना है कि भारतीय दूतावास से किसी तरह की मदद नहीं मिल रही। वहीं, सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने बताया कि भारत और नेपाल सरकार के अधिकारियों के बीच इन श्रद्धालुओं की सकुशल वापसी के लिए बातचीत चल रही है।

नेपाल सरकार की सहायता से काठमांडू पहुंचे श्रद्धालु दुर्गा साहू ने बताया कि वे 24 सितंबर को पशुपतिनाथ दर्शन के लिए आए थे। सिंधुली घाटी और काठमांडू के बीच काबरे जिले में भारी बारिश के कारण सड़क बह जाने से वे आगे नहीं बढ़ सके। उन्होंने सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते से संपर्क किया, लेकिन कोई मदद नहीं मिली। नेपाल के बागमती प्रांत के मुख्यमंत्री की सहायता से उन्हें हेलिकॉप्टर द्वारा धौलीखेल अस्पताल और फिर काठमांडू पहुंचाया गया।

श्रद्धालुओं का आरोप है कि भारतीय दूतावास के अधिकारियों ने मदद के बदले 7 हजार रुपए की मांग की है, और कोई उनकी बात सुनने को तैयार नहीं है।