MP में 5 करोड़ 64 लाख वोटर्स करेंगे मताधिकार का प्रयोग, कम वोटिंग वाले जिलों में चलेगा जागरूकता अभियान
चुनाव की आचार संहिता लागू होने के बाद अब जिलों में नामांकन की तैयारी शुरू हो गई है। इस बार चुनाव आयोग ने प्रदेश के 26 जिलों में जागरुकता अभियान चलाने का फैसला किया है।
नई दिल्ली। देशभर में लोकसभा चुनाव की तैयारियां तेज हो गई है। मध्य प्रदेश में भी मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन तैयारियों का जायजा ले रहे हैं। राजन ने मंगलवार को पत्रकार वार्ता के दौरान चुनाव संबंधी जानकारियों को साझा किया।
उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश में 4 चरणों - 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 07 मई और 13 मई को 29 लोकसभा सीटों के लिए मतदान होगा। मप्र में वर्तमान में मतदाताओं की कुल संख्या 5 करोड़ 64 लाख 76 हजार 110 है। छिंदवाड़ा में सबसे कम वोटर 1632074 हैं। अधिकतम मतदाताओं वाला लोकसभा इंदौर है। जहां 2513424 कुल वोटर हैं।
इस बार चुनाव आयोग ने प्रदेश के 26 जिलों में जागरुकता वाहन चलाने का फैसला किया है। इन 26 जिलों के 75 विधानसभा क्षेत्रों में पिछले चुनाव के दौरान कम वोटिंग हुई है। इसलिए 20 मार्च से 20 अप्रैल तक जागरूकता वाहन चलाकर लोगों को वोटिंग के लिए प्रेरित किया जाएगा।
सीईओ राजन ने बताया कि पिछले लोकसभा चुनाव तक लोकसभा चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी के लिए खर्च की लिमिट 70 लाख थी जिसे बढ़ाकर दो साल पहले 95 लाख रुपए कर दिया गया है। जून 2022 से चुनाव आयोग ने खर्च की यह लिमिट बढ़ाई है। पहले यह लिमिट 70 लाख थी। इसलिए अब जो भी कैंडिडेट चुनाव लड़ेंगे वह 95 लाख रुपए खर्च कर सकेंगे।