भोपाल में 7वीं कक्षा में पढ़ने वाली 13 साल की छात्रा ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखी ये बात

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बच्ची के परिजनों से अभी कोई बयान नहीं लिया है।

Updated: Aug 26, 2025, 02:33 PM IST

Photo Courtesy: Bhaskar
Photo Courtesy: Bhaskar

भोपाल। मध्य प्रदेश के भोपाल में सातवीं क्लास की छात्रा ने सुसाइड किया है। सुसाइड नोट में उसने लिखा कि मेरा कंप्यूटर रूम और टेबल छोटे भाई को दे देना। साथ ही उसने जरूरतमंद को देहदान करने की भी बात की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और जांच शुरू कर दी है।

सुसाइड की यह घटना भोपाल के कटारा हिल्स इलाके की है। ग्लोबल पार्क में रहने वाली छात्रा ने ये कदम उठाया। घटना में सामने आया कि 13 वर्षीय छात्र सुबह स्कूल जाने के लिए रवाना हुई थी। उसकी सिविक्स की कॉपी चेक की जानी थी, हालांकि कॉपी उसके स्कूल बैग में नहीं मिली। वही मां की पूछने पर उसने कहा की कॉपी घर पर नहीं है, इससे मां नाराज हुई और उसे डांट लगाई।

यह भी पढ़ें: CM मोहन यादव ने लघु भारती के भवन का किया उद्घाटन, लघु उद्योग को बताया अर्थव्यवस्था की रीढ़

वहीं पुलिस बच्ची के परिजनों से अभी कोई बयान नहीं लिया है। दरअसल माता-पिता जब घर पर 9 बजे वापस आए तो उन्होंने देखा कि उनकी बेटी स्कूल बेल्ट और कपड़े के फंदे से लटकी है। घबराहट में परिवार ने पहले निजी अस्पताल ले गए उसके बाद एम्स ले गए जहां डॉक्टर ने बच्ची को मृत घोषित किया। मृतक बच्चे के पिता सतना के रहने वाले हैं और भोपाल में कंस्ट्रक्शन का काम करते हैं।