शिवपुरी में बारूद फैक्ट्री बनाएगा अडानी ग्रुप, सस्ते में जमीन देगी सरकार, 10 हजार करोड़ रुपए होंगे खर्च
डिफेंस में निवेश करने के नाम पर राज्य सरकार द्वारा अडानी समूह को 50 एकड़ तक जमीन 75% डिस्काउंट पर दी जाएगी।
जबलपुर में आज रीजनल इंडस्ट्री कान्क्लेव 2024 हो रही है। मध्य प्रदेश के संभागीय स्तर की रीजनल इंडस्ट्री कान्क्लेव उज्जैन के बाद जबलपुर में चल रही है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कॉन्क्लेव का शुभारंभ किया। इस मौके पर मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री एवं ब्यूरोक्रेट्स मौजूद थे। जबलपुर के नेताजी सुभाषचंद्र बोस कन्वेंशन सेंटर में 5 देशों और 9 राज्यों के 3500 से अधिक निवेशक भी आए हुए हैं।
निवेशकों में अडानी समूह की डिफेंस यूनिट देख रहे अशोक वाधवान, एडवांस वेपन इक्विपमेंट इंडिया लिमिटेड के राजेश चौधरी, सैन्य वाहन निगम लिमिटेड के सीएमडी संजय द्विवेदी जैसे बड़े नाम शामिल हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक अडानी समूह अभी शिवपुरी के आसपास 10 हजार करोड़ का निवेश करने वाला है। इसके लिए जमीन देख ली गई है। यह गोला-बारूद उत्पादन से जुड़ी यूनिट होगी। डिफेंस में निवेश करने के नाम पर राज्य सरकार द्वारा अडानी समूह को 50 एकड़ तक जमीन 75% डिस्काउंट पर दी जाएगी।
डिस्काउंट पर जमीन के साथ इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, उपकरणों के आयात समेत अन्य कई चीजों पर राज्य सरकार ने 500 करोड़ तक का इन्सेंटिव देने का प्रस्ताव दिया है। फूड प्रोसेसिंग और टैक्सटाइल के साथ टूरिज्म क्षेत्र में निवेश पर भी सरकार भरपूर मदद करने का वादा कर रही है।
कॉन्क्लेव को सेक्टर वाइस प्रेजेंटेशन में बांटा है। डेलिगेट्स के लिए अलग से व्यवस्था की गई है। राउंड टेबल कॉन्फ्रेंस के जरिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बड़े निवेशकों से चर्चा करेंगे। इसमें 300 के ज्यादा गेस्ट्स को बुलाया गया है। 418 ऐसे लोग चिह्नित हैं, जिन्होंने 10 करोड़ से ज्यादा निवेश की बात कही है। आयोजन में 50 मुख्य वक्ता होंगे।