छुट्टी पर आया था अग्निवीर जवान, भोपाल के ज्वेलरी शॉप में की 50 लाख रुपए की लूट

भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र के अनुसार सेना में अग्निवीर के रूप में ट्रेनिंग ले रहे मोहित सिंह बघेल ने अपने महंगे शौक पूरे करने के लिए दोस्‍त के साथ लूट की साजिश रची थी।

Updated: Aug 19, 2024, 06:40 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल हाल ही में हुई 50 लाख की ज्वेलरी शॉप लूट का खुलासा हुआ है। लूट का मास्टरमाइंड अग्निवीर ट्रेनी मोहित सिंह बघेल निकला, जिसने अपने जीजा के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया। इस घटना के दिल्ली से लेकर मध्य प्रदेश तक सियासत गर्म हो गई है।

मध्य प्रदेश कांग्रेस ने ट्वीट कर भाजपा सरकार को निशाने पर लिया है। कांग्रेस ने ट्वीट किया, 'राजधानी भोपाल में एक ज्वेलरी शॉप में 50 लाख की लूट हुई। इस लूट में पुलिस ने एक अग्निवीर को गिरफ्तार किया है। ये अग्निवीर छुट्टी लेकर घर आया था, कर्ज चुकाने के लिए हथियार के दम पर लूट को अंजाम दिया।'

कांग्रेस ने आगे लिखा, 'सनद रहे- पिछले महीने ही पंजाब में एक अग्निवीर को लुटेरों का गैंग चलाने के लिए गिरफ्तार किया गया था। मोदी की अग्निवीर योजना ने बेरोजगारी के दलदल में फंसे युवाओं को कहीं का नहीं छोड़ा है। युवा हथियारों की ट्रेनिंग पा रहे हैं और फिर ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ऐसे में इस योजना को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं। अग्निवीर योजना सेना और समाज के लिए सही नहीं है। इस योजना को खत्म करना ही होगा।'

बता दें कि बीते दिनों लूट की घटना की बाद पीड़ित मनोज चौहान ने पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराया था। जिसमें उन्होंने बताया था कि मेरी दुकान एसएस ज्वैलर्स पर 13 अगस्त को रात करीब 9.45 बजे दुकान पर अकेला था, तभी दो लोग हेलमेट और मास्क पहने हुए मेरी दुकान में आए।

पीड़ित के मुताबिक, इन लोगों में से एक लड़के ने एक पिस्टल निकालकर मुझे डराया और कहा कि हमें सारा पैसा और सामान दे दो नहीं तो तुम्हें जान से मार देंगे। दूसरे लड़के ने अपने दाहिने तरफ से एक धारधार हथियार निकालकर मुझे डराकर दुकान में लूट की वारदात को अंजाम देने लगा।

पीड़ित मनोज चौहान द्वारा इसका विरोध करने पर बदमाशों ने चाकू मारने की धमकी दी। इस दौरान झूमाझटकी से दाहिने हाथ में चोट लगने की वजह से खून निकलने लगा और एक व्यक्ति काउंटर के अंदर आ गया। उसने दुकान तिजोरी खोलकर सोने चांदी के सभी आभूषण और दराज में रखे कैश भी लूट लिया।