Arun Yadav : सिंधिया और पायलट की मीर जाफर और जयचंद से तुलना
MP News : पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने बागी नेताओं को बताया मौकापरस्त

मध्य प्रदेश कांग्रेस नेता अरुण यादव ने राजस्थान में मचे सियासी घमासान के बीच राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट को आड़े हाथों लिया है। पूर्व पीसीसी चीफ अरुण यादव ने अपनी पार्टी के एक और बागी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया पर भी निशाना साधा है। अरुण यादव ने अपने एक ट्वीट में दोनों ही बागी नेताओं को मौकापरस्त बताते हुए इनकी तुलना भारतीय इतिहास के दो सबसे बड़े गद्दार जयचंद और मीर जाफर से की है।
पूर्व लोकसभा सांसद अरुण यादव ने कांग्रेस पार्टी को दगा देने वाले सिंधिया और पायलट पर निशाना साधते हुए कहा है कि हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि इतिहास में मौकापरस्त लोगों की तुलना मीर जफ़र और जयचंद से की जाती है। यादव ने कहा है कि समय सिर्फ उनको याद रखता है जो मुश्किल हालात में भी साथ खड़े होते हैं।
सिंधिया हों या पायलट, उन जैसे लाखों नौजवानों को राजनीति में पहचान देने वाले सिर्फ़ और सिर्फ़ राहुल जी हैं ।
— Arun Yadav ???????? (@MPArunYadav) July 17, 2020
यह भूलना नहीं चाहिए कि समय उन्हें याद रखता है जो मुश्किल वक्त में साथ खड़े होते हैं।मौकापरस्तों की तुलना इतिहास में मीर जाफ़र और जय चंद से की जाती है ।#MyLeaderRahulGandhi pic.twitter.com/YPrwUmXoHN
सिंधिया और पायलट को राहुल गाँधी ने पहचान दिलाई
अरुण यादव ने सिंधिया और पायलट के ऊपर जमकर बरसने के साथ ही कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी की तारीफ़ की है। यादव ने कहा है कि राहुल गाँधी ने ही सिंधिया और पायलट जैसे लाखों नौजवानों को राजनीति में पहचान दिलाई है। इसलिए मेरा नेता तो राहुल गाँधी ही हैं।