Ashoknagar: दो दिन में तीन सगी बहनों की संदिग्ध मौत

MP Crime News: अशोकनगर के लखेरी-बसारती गांव में दो दिन में एक परिवार की तीन बच्चियों की मौत, मामले की जांच में जुटा प्रशासन

Updated: Aug 24, 2020, 02:41 AM IST

Photo Courtesy : Bhaskar
Photo Courtesy : Bhaskar

अशोक नगर। जिले के लखेरी-बसारती गांव में एक दिलदहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक ही परिवार की तीन मासूम बच्चियों ने एक के बाद एक दम तोड़ दिया। दो दिन के भीतर तीन बच्चियों की मौत से गांव में मातम पसरा है। वहीं पुलिस प्रशासन इस घटना को संदिग्ध मान रहा है।

बच्चियों के परिजनों ने दो मासूम बच्चियों की अंतिम संस्कार बड़ों की तरह चिता में जलाकर किया है। वहीं 22 अगस्त को एक और बच्ची की मौत हो गई। पुलिस ने तीसरी बच्ची का पोस्टमार्टम करवाया है, जिसकी रिपोर्ट का इतंजार किया जा रहा है। 

सुरेश जोगी की पांच बेटियां हैं। पिता ने बताया कि 19 अगस्त को उनकी बेटी खुशी की अचानक तबीयत खराब हो गई थी। जिसे उन्होंने दवा देकर रात में सुला दिया था। 20 अगस्त की दोपहर तक वह ठीक थी, उसके बाद उसे उल्टी हुई और उसकी तबियत फिर बिगड़ गई। पिता का कहना है कि अस्पताल पहुंचने से पहले ही खुशी की मौत हो गई।

उसी दिन उसकी मंझली बेटी वैष्णवी की भी तबियत खराब हो गई। उसे जिला अस्पताल के शिशु वार्ड में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई। वहीं शनिवार याने 22 अगस्त को सुबह उनकी 6 महीने की बेटी की भी तबीयत खराब हो गई। खुशबू ने भी मौत से पहले उल्टियां की और दम तोड़ दिया।  

इस मामले की खबर पाकर स्थानीय डॉक्टरों की टीम भी गांव पहुंची। बच्ची के परिजन ने CMHO हिमांशु शर्मा को बताया है कि बच्ची समेत पूरे परिवार ने उस रात मक्की की रोटी खाई थी। वहीं उन्होंने आंगनवाड़ी से मिला हलुआ भी बच्चियों को खिलाया था। 

सीएमएचओ हिमांशु शर्मा का कहना है कि एक के बाद एक तीन बच्चों की मौत संदिग्ध हैं। तीन में से केवल एक बच्ची का ही पोस्टमॉर्टम हो पाया है। परिजनों ने बाकी दो लड़कियों का अंतिम संस्कार कर दिया।

वहीं, पूरे मामले की जानकारी लगने पर पीएचई राज्यमंत्री ब्रजेन्द्र सिंह यादव गांव पहुंचे। उन्होंने डॉक्टर और स्टाफ पर लापरवाही करने का आरोप लगाया है। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि जब दूसरी लड़की की एक ही ढंग से मौत हुई थी तो उसका पोस्टमॉर्टम क्यों नहीं किया। उन्होंने CMHO से 24 घंटे में मामले की रिपोर्ट तलब की है।