Coronavirus Bhopal: एक और पुलिसकर्मी की कोरोना से मौत
MP Police: 18 दिन में दो पुलिसकर्मियों की कोरोना से मौत, प्रदेश में 500 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमण के शिकार, अंसार अहमद ने सुबह 6.30 पर तोड़ा दम

भोपाल। राजधानी के शाहजहांनाबाद थाने में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक(ASI) अंसार अहमद की कोरोना के कारण मौत हो गई। खुद राज्य के डीजीपी विवेक जौहरी ने अंसार अहमद के कोरोना से जंग हारने की सूचना दी है। अंसार अहमद तकरीबन 25 वर्षों तक पुलिस विभाग में कार्यरत रहे। बुधवार को राजधानी स्थित चिरायु अस्पताल में उनका दुखद देहांत हो गया।
श्री अंसार अहमद,सहायक उप निरीक्षक, थाना शाहजहानाबाद भोपाल का कर्तव्यरत रहते हुए कोरोना संक्रमण के कारण आज दुःखद निधन हो गया है। पुलिस विभाग में इनकी 25 वर्ष की उत्कृष्ट सेवा रही है। मध्य प्रदेश पुलिस परिवार की ओर से मैं श्री अंसार अहमद को नमन एवं श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं। pic.twitter.com/3HDu9A5xNa
— DGP MP (@DGP_MP) August 5, 2020
18 दिन में दूसरे पुलिसकर्मी की मौत
24 जुलाई को शाहजहांनाबाद थाने में पदस्थ अंसार अहमद की तबियत बिगड़ने के बाद उन्हें चिरायु अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया था। लेकिन 49 वर्षीय अंसार अहमद ने बुधवार 5 अगस्त की सुबह दम तोड़ दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अहमद का बुधवार सुबह 6.30 बजे देहांत हो गया। कोरोना संक्रमण की वजह से उनके 95 प्रतिशत फेफड़े डैमेज हो गए थे। अंसार पिछले तीन दिनों से वेंटिलेटर पर थे। पिछले 18 दिनों में यह दूसरी घटना है जब किसी पुलिसकर्मी की मौत की खबर सामने आई है। इससे पहले 18 जुलाई को अपराध अनुसंधान विभाग में पुलिस उप अधीक्षक के पद पर पदस्थ प्रेम प्रकाश गौतम की कोरोना के कारण मौत हो गई थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मध्य प्रदेश में 500 से अधिक पुलिस कर्मचारी वर्तमान में कर्तव्य के दौरान कोरोनावायरस से संक्रमित हैं एवं अस्पतालों में भर्ती हैं उनका इलाज किया जा रहा है। उनके संपर्क में आए करीब 4000 लोगों को क्वॉरेंटाइन किया गया है।