MP पुलिस का कारनामा: जेल में बंद मुस्लिमों को बनाया दंगे का आरोपी, एक का घर भी तोड़ा

बड़वानी जिले की सेंधवा पुलिस ने पिछले महीने से जेल में बंद तीन मुस्लिमों के खिलाफ रामनवमी दंगा मामले में दर्ज किया एफआईआर, एक का घर भी तोड़ दिया, पुलिस की कार्रवाई पर उठ रहे गंभीर सवाल

Updated: Apr 15, 2022, 08:57 AM IST

सेंधवा। मध्य प्रदेश में रामनवमी पर हुए हिंसा मामले में पुलिस की कार्रवाई लगातार सवालों के घेरे में है। इसी बीच बड़वानी जिले के सेंधवा से एक हैरतअंगेज कहानी सामने आई है। यहां पुलिस ने रामनवमी पर हुई हिंसा मामले में उन मुस्लिमों को भी नहीं बख्शा जो पहले से जेल में बंद हैं। पुलिस ने ऐसे तीन मुस्लिमों के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए हैं। इतना ही नहीं इस फर्जी एफआईआर के बाद एक का घर भी तोड़ दिया गया।

दरअसल, बड़वानी के सेंधवा में 10 अप्रैल को रामनवमी जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प हुई। इस दौरान पत्थरबाजी से लेकर दुकानों में तोड़फोड़ और आगजनी की घटनाएं हुई। हैरत की बात ये है कि पुलिस ने वाहनों में आग लगाने के लिए जिन तीन आरोपियों शहबाज़, फकरू और रऊफ को गिरफ्तार किया है वे तीनों बीते महीने की 11 तारीख से जेल में बंद हैं।

यह भी पढ़ें: जिंदा जलाने पर उतारू थे पड़ोसी, पुलिस ने भी बेरहमी से पीटा: रिटायर्ड मुस्लिम ASI की दर्दनाक दास्तां

इतना ही नहीं जिस थाने में तीनों के खिलाफ पिछले महीने आईपीसी की धारा 307 के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी, उसी थाने में इस बार भी मुकदमा कायम किया गया है। पुलिस की एफआईआर से प्रतीत होता है कि तीनों आरोपी रामनवमी के दिन जेल से बाहर आए, उन्होंने दंगा और आगजनी की और फिर अपने बैरक में लौट गए। निश्चित रूप से ऐसा होने की संभावना नहीं है और यदि हुआ है तो कानून व्यवस्था पर बड़ा प्रश्नचिन्ह है।

सेंधवा पुलिस के पास इस बात का कोई जवाब नहीं है कि पहले से ही जेल में बंद तीनों आरोपी दंगा और आगजनी कैसे कर सकते हैं। SDOP मनोहर सिंह ने इस मामले में कहा कि हम जेल अधीक्षक से उनकी जानकारी लेंगे, अभी जो मामला दर्ज किया गया है वो फरियादी के आरोपों के आधार पर दर्ज किया गया है।

पुलिस ने इनमें से एक व्यक्ति शहबाज का घर भी तोड़ गिराया है। शहबाज़ की मां सकीना के मुताबिक सांप्रदायिक झड़पों के बाद उनके घर को तोड़ दिया गया था और उन्हें कोई नोटिस दिया गया था। उन्होंने कहा, 'मेरा बेटा डेढ़ महीने से अंदर है। पुलिस ने उसे आपसी झगड़े में अंदर कर दिया था। 11 अप्रैल को पुलिस ने आकर हमें बाहर कर दिया। बोला आपका घर तोड़ना है, हमारा सामान भी तितर-बितर कर दिया मेरे बच्चे का कहीं से कुछ था ही नहीं वो तो जेल में बंद है। पुलिस से पूछना चाहिये उसपर क्यों एफआईआर दर्ज की। हमने  पुलिसवालों को बताया लेकिन हमारी कोई सुनने को तैयार ही नहीं था। हमने हाथ जोड़ा, माफी मांगी। छोटे बेटे का नाम ही नहीं था उसको भी उठाकर लेकर गए।'

मामला सामने आने के बाद विपक्षी दल कांग्रेस ने शिवराज सरकार को निशाने पर लिया है। पूर्व पीसीसी चीफ अरुण यादव ने कहा है कि, 'इसीलिए मैं लगातार प्रशासन से मांग कर रहा हूं कि बिना जांच के कार्रवाई न हो। शिवराज जी फिर मध्य प्रदेश में न्यायपालिका व्यवस्था को ही खत्म करवा दीजिए।'