बैतूल: खस्ताहाल सड़क के कारण नहीं पहुंची एंबुलेंस, प्रसूता को बैलगाड़ी से ले गए परिजन

प्रसव पीड़ा से कराहती महिला को डेढ़ किलोमीटर दूर सड़क तक बैलगाड़ी से ले गए परिजन, अस्पताल पहुंचने के पहले ही हुई डिलीवरी

Updated: Jul 26, 2024, 11:31 AM IST

बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में एक गर्भवती महिला को करीब डेढ़ किलोमीटर बैलगाड़ी में ले जाना पड़ा। सड़क खराब होने के कारण गांव तक एंबुलेंस नहीं पहुंच पाई थी। इसी वजह से अस्पताल पहुंचने से पहले ही डिलिवरी हो गई। महिला ने 108 एंबुलेंस में ही एक बच्ची को जन्म दिया। यह तस्वीर सरकार के तमाम दावों की पोल खोलती हुई नजर आ रही है।

मामला घोड़ाडोंगरी विधानसभा क्षेत्र का बताया जा रहा है। जच्चा-बच्चा अस्पताल में भर्ती हैं। बताया जा रहा है कि संतलाल उइके निवासी धसई गांव की पत्नी ललिता उइके को गुरुवार सुबह से प्रसव पीड़ा हो रही थी। जिसके बाद उन्होंने 108 एंबुलेंस को फोन किया, लेकिन गांव की सड़क बेहद खराब होने के कारण एंबुलेंस गांव तक नहीं पहुंच पाई। 

इसके बाद परिजन महिला को प्रसव पीड़ा होने के कारण बैलगाड़ी में बैठाकर करीब डेढ़ किलोमीटर तक लेकर एंबुलेंस तक पहुंचे। इसके बाद महिला को 108 एंबुलेंस में शिफ्ट किया गया। अत्यधिक प्रसव पीड़ा होने के कारण एंबुलेंस कुछ ही दूर चली थी कि महिला ने गुवाड़ी के पास एक बालिका को जन्म दिया। 108 ईएमटी आशीष नर्रे द्वारा महिला की डिलीवरी कराई गई। जिसके बाद महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहपुर में लाकर भर्ती किया गया।