भोपाल में 23 नए कोरोना संक्रमित

मप्र की राजधानी भोपाल में रविवार को 23 नए कोरोना पॉजिटिव मिले। इनके साथ भोपाल में कुल संक्रमितों की संख्या 41 हो गई है।

Publish: Apr 06, 2020, 09:49 AM IST

corona virus effect
corona virus effect

भोपाल। मप्र की राजधानी भोपाल में रविवार को 23 नए कोरोना पॉजिटिव मिले इनमें 3 डॉक्टर शामिल हैं। इनके साथ भोपाल में कुल संक्रमितों की संख्या 41 हो गई है। यहां इस समय कुल 39 संक्रमितों का इलाज चल रहा है। दो मरीजों की तीसरी रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद शुक्रवार रात डिस्चार्ज कर दिया गया था।

प्रदेश में अब तक 194 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनमें 13 की मौत हो चुकी। नए मरीज सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीमें कैंटोनमेंट घोषित किए गए एरिया में जाकर घर-घर स्क्रीनिंग करेंगी। भोपाल में यह पहला मौका है जब एक साथ 23 मरीजों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। सभी मरीजों के घर के आसपास के एक-एक किलोमीटर के क्षेत्र को निषेध कर दिया गया है। इन आठों मरीजों के संपर्क में आए लोगों की सूची तैयार की जा रही है। सोमवार से स्वास्थ्य विभाग की टीम स्क्रीनिंग का काम शुरू करेगी। परिवार के लोगों को होम क्वारैंटाइन किया गया है।

इससे पहले शनिवार को भोपाल में तीन कोरोना पॉजिटिव मिले थे। इनमें स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख सचिव और सीनियर आईएएस अधिकारी पल्लवी जैन गोविल, एडिशनल डायरेक्टर हेल्थ डॉ. वीणा सिन्हा के अलावा भोपाल में आलू के बड़े व्यापारी अब्दुल गफ्फार की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इससे पहले हेल्थ कॉर्पोरेशन के एमडी और आयुष्मान योजना के सीईओ जे विजय कुमार की दो रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

दूध और दवाई की दुकान छोड़कर अब सब बंद

कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने के कारण प्रशासन ने भोपाल में सोमवार से टोटल लॉकडाउन का फैसला लिया है। इसके तहत दूध और दवाई की दुकानों को छोड़कर सभी तरह की दुकानें अगले आदेश तक बंद रहेंगी। आम नागरिक को सिर्फ पास की दूध और दवाई की दुकान तक अकेले जाने की अनुमति होगी। बाहर घूमने वाले और नियम तोड़ने वालों को पुलिस गिरफ्तार करेगी। यह आदेश 6 अप्रैल रात 12 बजे से लागू हो जाएगा। इसे अगले आदेश तक लागू रखा जाएगा।