भोपाल में कूड़े के ढेर में जलते दिखे तिरंगे, कांग्रेस ने सीएम से कार्रवाई की मांग की, पुलिस से भी शिकायत
भोपाल के वार्ड नंबर 50 ऑफिस के पास राष्ट्रीय ध्वज जलाने का मामला सामने आया है। वीडियो वायरल होने के बाद इसका विरोध शुरू हो गया है। कांग्रेस ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से संबंधित पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के वार्ड नंबर 50 के 12 नंबर बस स्टॉप में निगम वार्ड ऑफिस के पास राष्ट्रीय ध्वज जलाने का मामला सामने आया है। इसका वीडियो वायरल होने के बाद विरोध शुरू हो गया है। कांग्रेस ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से संबंधित पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। और इस पूरे मामले में शाहपुरा थाने में FIR की मांग की गई है।
राष्ट्रध्वज को जलाने के मामले में कांग्रेस ने वार्ड ऑफिस पहुंचकर विरोध किया। उन्होंने निगम ऑफिस में पहुंचकर नारेबाजी भी किया। वहीं, पुलिस से भी शिकायत की। कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष निक्की चौबे ने बताया कि वार्ड-50 के निगम ऑफिस के बाहर झंडे जलाए जा रहे थे। इस पर एक युवक ने ऐसा करने से रोका। इस मामले में शाहपुरा थाने में आवेदन दिया है। राष्ट्रध्वज जलाना राष्ट्र द्रोह की श्रेणी में आता है।
कांग्रेस प्रवक्ता विवेक त्रिपाठी ने कहा है कि इस मामले में कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होने बताया कि वार्ड कार्यालय के बाहर निगमकर्मी ही प्लास्टिक के करीब 50 ध्वज जला रहे थे। जिन्हें पकड़ लिया गया। त्रिपाठी के अनुसार वे पिछले चार दिन से ऐसा कर रहे थे। उन्होंने थाने में भी इसकी शिकायत की है। ताकि, दोषियों पर कार्रवाई हो सके।
हालांकि, पुलिस अफसरों ने निगमकर्मी के होने की बात से इनकार किया है। इस मामले में पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की। कांग्रेस नेता अमित शर्मा ने भी आपत्ति जताई है। इस मामले में उन्होंने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट भी डाली है।