Home Minister : एमपी में कैदियों को मिलेगी वीडियो कॉलिंग की सुविधा

Narottam Mishra : खाने में सलाद और महिला कैदियों को बिंदी, चूड़ी की इजाज़त देने के साथ पैरोल का समय दो महीने बढ़ाया

Publish: Jul 17, 2020, 04:06 AM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश के गृह एवं जेल मंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने भोपाल स्थित केन्द्रीय जेल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पैरोल पर छूटे कैदियों की पैरोल अवधि 60 दिन बढ़ाने, कैदियों को जेल में खाने के साथ सलाद देने, महिला कैदियों को चूड़ी बिन्दी उपलब्ध कराने, कैदियों को परिजनों से वीडियो कॉल के जरिए बात कराने की सुविधा देने की बात कही है। 

कैदियों को मिलेगी वीडियो कॉलिंग की सुविधा

कोरोना गाइडलाइन के मद्देजनर जेलों में बंद कैदी अपने परिजनों से नहीं मिल सकते हैं, उन्हे केवल फोन पर बात करने की सुविधा दी जा रही थी, लेकिन अब नई व्यवस्था के तहत कैदी अपने परिजनों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात कर सकेंगे। गौरतलब है कि भारत की जेलों में कैदियों को   प्राइवेट फोन की सुविधा देने का प्रावधान नहीं है।

पैरोल की अवधि 60 दिन बढ़ाई जाएगी

नरोत्तम मिश्रा ने स्पष्ट किया है कि कोरोना संक्रमणकाल में पैरोल पर रिहा किए गए कैदियों की पैरोल अवधि 60 दिन और बढ़ाई जाएगी। इसके लिए उच्च प्राधिकार समिति से अनुरोध किया जा रहा है। इससे जेलों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने में शासन को मदद मिलेगी। गौरतलब है कि 31 जुलाई को कैदियों का पैरोल पीरियड समाप्त होने जा रहा है। यही नहीं, प्रदेश की प्रमुख जेलों में कोरोना वार्ड बनाए जाने पर भी पर विचार किया जा रहा है। जेल मंत्री ने कहा कि प्रदेश की भोपाल, ग्वालियर, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर और सागर की जेलों में कोरोना वार्ड बनाए जाएंगे। इन जेलों में डॉक्टरों का समुचित इंतजाम होगा।

जेल मंत्री ने केंद्रीय जेल के अति संवेदनशील सेल माने जाने वाली अंडा सेल का भी निरीक्षण किया। उन्होने वहां कि व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने कैदियों को बेहतर वातावरण उपलब्ध कराने के आवश्यक प्रबंध पर जोर दिया। अब महिला कैदियों को जेल में चूड़ी बिंदी की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए। इस दौरान जेल मंत्री के साथ जेल महानिदेशक संजय चौधरी और केंद्रीय जेल अधीक्षक दिनेश नरगावे भी मौजूद थे।