भोपाल: बैरागढ़ में बारिश से नाले की दीवार ढही, दो लोगों की मौत, 6 घायल

बैरागढ़ के पुरानी सिंधु टॉकीज के पीछे नाले की दीवार टूट गई जिसके कारण नाले के पास निर्माणाधीन शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में काम कर रहे मजदूर मलबे में दब गए। जिसमें दो मजदूरों की मौत हो गई और 6 लोग घायल हो गए।

Updated: Jun 20, 2022, 12:52 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में मानसून ने अभी दस्तक ही दी है और पहली ही बारिश में नगरनिगम के कामों में भ्रष्टाचार के प्रमाण सामने आ गए। राजधानी भोपाल के बैरागढ़ में नाले की दीवार ढहने से दो लोगों की मौत हो गई और 6 लोग घायल हो गए। 

यह भी पढ़ें: गुमशुदा की तलाश: भाजपा सांसद को ढूढने पर 5 रुपए का पुरुस्कार, सोशल मीडिया लगे लापता के पोस्टर

बताया जा रहा है कि बैरागढ़ के पुरानी सिंधु टॉकीज के पीछे नाले की दीवार टूट गई जिसके कारण नाले के पास निर्माणाधीन शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में काम कर रहे मजदूर मलबे में दब गए। जिसमें दो मजदूरों की मौत हो गई और 6 लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही बैरागढ़ थाना प्रभारी डीपी सिंह, नगर निगम आयुक्त केवीएस चौधरी, उपायुक्त कमलेंद्र सिंह परिहार सहित राज्य आपदा प्रबंधन की टीम पहुंच गई। लगातार होती बारिश के कारण राहत कार्य में देरी हो रही है। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवा दिया है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।