भोपाल: अज्ञात वाहन ने मारी बाइक को टक्कर, 2 युवकों की मौत

भोपाल के टीटी नगर इलाके में रविवार-सोमवार की दरमियानी रात एक सड़क हादसे में दो यूवकों की दर्दनाक मौत हो गई।

Updated: Nov 11, 2024, 05:42 PM IST

भोपाल के टीटी नगर इलाके में रविवार-सोमवार की दरमियानी रात एक सड़क हादसे में दो यूवकों की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा रात करीब 1 बजे हुआ, जब भावेश और आर्यन अपनी टू-व्हीलर पर सवार होकर माता मंदिर चौराहे से रोशनपुरा की ओर जा रहे थे। प्लेटिनम प्लाजा चौराहे के पास एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसे के बाद भावेश को तुरंत हमीदिया अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान एक घंटे बाद उसने दम तोड़ दिया। भावेश ब्रिटानिया कंपनी में गाड़ी चलाता था, और उसके पिता भोपाल स्टेशन के पास एक प्रोविजन स्टोर पर काम करते हैं। दूसरी ओर, आर्यन की मौके पर ही मौत हो गई। उसे भी पास के 1250 अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आर्यन फिलहाल नौकरी की तलाश कर रहा था और उसके पिता एक प्राइवेट नौकरी करते हैं।

परिजनों के अनुसार, भावेश और आर्यन दोनों अच्छे दोस्त थे और अक्सर अपनी टू-व्हीलर एक्सिस 125 पर एक साथ घूमते थे। हादसे के समय वे कहां जा रहे थे, इसका पता नहीं चल पाया है। घटना की सूचना मिलने के बाद, भावेश के पिता इंद्र कुमार संघानी को पुलिस ने रात करीब ढाई बजे सूचना दी।

टीटी नगर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि अज्ञात वाहन और उसके चालक का पता लगाया जा सके।