इंदौर में दवा व्यापारी को बैडमिंटन खेलते वक्त आया हार्ट अटैक, सीपीआर के बावजूद नहीं बचाया जा सका

हादसा बुधवार सुबह अभय प्रशाल का है। 45 वर्षीय अमित चेलावत रोजाना की तरह बैडमिंटन खेल रहे थे इसी दौरान हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई।

Updated: Feb 05, 2025, 04:29 PM IST

इंदौर। कोरोना काल के बाद से देशभर में हार्ट अटैक के मामलों में अप्रत्याशित वृद्धि दर्ज की गई है। स्थिति यह है कि पूर्णत: स्व्स्थ लोग भी हार्ट अटैक की चपेट में आकर जिंदगी गंवा दे रहे हैं। मध्य प्रदेश के इंदौर में लगातार इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं। इंदौर में बुधवार सुबह एक दवा व्यापारी की बैडमिंटन खेलने के दौरान हार्ट अटैक से मौत हो गई। 

हादसा बुधवार सुबह अभय प्रशाल क्लब का है। साउथ तुकोगंज के रहने वाले 45 वर्षीय अमित चेलावत रोजाना की तरह बैडमिंटन खेल रहे थे। खेल के दो दौर पूरे हो चुके थे, तभी अमित के सीने में दर्द शुरू हुआ। वे एक ओर जाकर बैठ गए। कुछ ही देर में उनको बेहोशी छाने लगी। साथियों ने सीपीआर दिया तो वे उठकर बैठ गए।

यह भी पढ़ें: कोरोना महामारी में काम छूटा तो मॉडल छापने लगा नकली नोट, इंदौर में जाली नोटों का बड़ा रैकेट पकड़ाया

इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने उन्हें तात्कालिक उपचार के रूप में सॉर्बिट्रेट टेबलेट देनी चाही तो अमित ने यह कहकर लेने से इनकार कर दिया कि वे जैन धर्म की परंपरा नवकारसी के अनुसार सुबह 8 बजे के पहले कुछ खा नहीं सकते। साथियों ने जबरन दवाई दी तो दोनों बार उन्होंने मुंह से बाहर निकाल दी। इसी दौरान उन्हें दिल का दूसरा दौरा पड़ा।

स्थिति बिगड़ने के बाद उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि अमित चेलावत के परिवार में पत्नी और दो बेटियां हैं। बड़ी बेटी आचमी अमेरिका में 5 साल के इंटीग्रेटेड कोर्स के फाइनल ईयर में है। छोटी बेटी मान्या 11वीं क्लास की छात्रा है। अमित शेयर ब्रोकिंग का काम भी करते हैं। रैफिल टॉवर में उनका ऑफिस है।