MP BJP: बुंदेलखंड के बीजेपी नेता तेज सिंह राजपूत का निधन
Road Accident: शुक्रवार देर रात रायसेन के पास गाड़ी पलटी, गाड़ी में सवार बीजेपी नेता तेज सिंह राजपूत का निधन

भोपाल/रायसेन। शुक्रवार देर रात बीजेपी नेता तेज सिंह राजपूत की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है। घटना रायसेन के देवनगर की बताई जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार भोपाल से सागर की ओर प्रस्थान कर रहे तेज सिंह राजपूत की स्कॉर्पियो अनियंत्रित हो कर पलट गई। जिस वजह से तेज सिंह राजपूत की मौत हो गई।
तेज सिंह राजपूत की गिनती बीजेपी के दिग्गज नेताओं में होती थी। तेज सिंह ने पिछले विधानसभा चुनावों में सागर की देवरी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था। वे कांग्रेस के हर्ष यादव के खिलाफ बीजेपी के टिकट से मैदान में उतरे थे। हालांकि तेज सिंह राजपूत चुनाव हार गए थे।
.@BJP4MP के वरिष्ठ नेता श्रद्धेय तेजीसिंह जी राजपूत 'ककाजू' के चरणों में श्रद्धासुमन अर्पित करता हूँ। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें और उनके परिजनों और समर्थकों को इस अपार दुःख को सहन करने की शक्ति दें। ॐ शांति
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) September 5, 2020
तेज सिंह राजपूत के आकस्मिक निधन से बीजेपी में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। प्रदेश के मुख्यमंंत्री ने अपने दिवंगत साथी के जाने पर लिखा है 'बीजेपी मध्यप्रदेश के वरिष्ठ नेता श्रद्धेय तेजीसिंह जी राजपूत 'ककाजू' के चरणों में श्रद्धासुमन अर्पित करता हूँ। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें और उनके परिजनों और समर्थकों को इस अपार दुःख को सहन करने की शक्ति दें। ॐ शांति