MP से केरल के नेता को राज्यसभा भेजेगी BJP, नरोत्तम मिश्रा और केपी यादव के हाथ लगी मायूसी
ज्योतिरादित्य सिंधिया के लोकसभा चुनाव लड़ने के बाद खाली हुई मध्यप्रदेश की राज्यसभा सीट पर बीजेपी ने केरल के नेता जॉर्ज कुरियन को उम्मीदवार बनाया है।
भोपाल। मध्य प्रदेश की रिक्त हुई राज्यसभा सीट पर आखिरकार भारतीय जनता पार्टी ने आखिरकार अपने उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है। बीजेपी ने केरल के नेता जॉर्ज कुरियन को मध्य प्रदेश से अपना उम्मीदवार बनाया है। इस नाम के फाइनल होने के साथ ही प्रदेश बीजेपी के कई नेताओं को निराशा हाथ लगी है। जिनमें मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री और पूर्व के नाम शामिल हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक बीजेपी ने पहले ही किसी स्थानीय की जगह बाहरी नेता को भी राज्यसभा भेजने का प्लान बनाया था। ठीक वहीं किया भी है। जिसमें केरल से आने वाले केंद्रीय राज्यमंत्री जॉर्ज कुरियन के नाम का ऐलान कर दिया है। कुरियन मूल रूप से केरल के रहने वाले हैं और बीजेपी में कई बड़ी जिम्मेदारियां निभा चुके हैं।
21 अगस्त राज्यसभा नामांकन जमा करने की अंतिम तारीख है। यानी कुरियन बुधवार को नामांकन दाखिल करेंगे। जॉर्ज कुरियन के नाम पर मुहर लगते ही राज्यसभा की रेस में आगे चल रहे पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा और केपी यादव का पत्ता कट हो गया है।
केपी यादव का नाम इस रेस में इसलिए चल रहा था क्योंकि उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए लोकसभा की सीट छोड़ी थी और तो और चुनाव प्रचार के दौरान केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह मंच उनके बेहतर पुर्नवास का इशारा करके गए थे। लेकिन बीजेपी नेतृत्व ने अपना वादा पूरा नहीं किया। वहीं, नरोत्तम मिश्रा का नाम भी रेस में चल रहा था लेकिन उन्हें भी निराशा हाथ लगी है।
कभी मध्य प्रदेश सरकार में नंबर दो का ओहदा रखने वाले नरोत्तम मिश्रा इस बार विधानसभा चुनाव हार गए हैं। इसके बाद उन्हें भाजपा ने न्यू ज्वाइनिंग टोली का संयोजक बनाया था। मिश्रा लोकसभा चुनाव में भोपाल से टिकट की दावेदारी कर रहे थे। लेकिन वह पिछड़ गए और शिवराज के करीबी आलोक शर्मा को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया। इसके बाद मिश्रा की नजर राज्यसभा सीट पर थी। लेकिन यहां भी उन्हें जोरदार धक्का लगा जब अचानक जोर्ज कुरियन का नाम सामने आ गया।