BJP कार्यसमिति की बैठक, हारी हुई 20 फीसदी बूथों पर फोकस, 1099 मंडलों के अध्यक्ष हुए शामिल
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा है कि लोकसभा चुनाव में पार्टी जिन 20 फीसदी बूथों पर हारी है। उन बूथों पर जीत का संकल्प लेना है।
भोपाल। लोकसभा चुनाव में अप्रत्याशित जीत के बाद मध्य प्रदेश बीजेपी काफी उत्साहित है। चुनाव बाद रविवार को पार्टी की पहली कार्यसमिति की बैठक हुई। भोपाल के रवींद्र भवन में आयोजित इस बैठक में सदस्यता अभियान की रूपरेखा पर चर्चा हुई। इसके साथ ही पार्टी की भविष्य की रणनीति और कार्यक्रमों को लेकर भी चर्चा हुई।
बैठक में लोकसभा इलेक्शन के नतीजों की भी समीक्षा की गई। साथ ही जिन बूथों पर पार्टी को हार का सामना करना पड़ा है वहां संगठन को मजबूती देने की रणनीति तैयार की गई। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा है कि लोकसभा चुनाव में पार्टी जिन 20 फीसदी बूथों पर हारी है। उन बूथों पर जीत का संकल्प लेना है।
शर्मा ने कहा कि जिन सीटों पर वोट शेयर कम हुआ है वहां की समीक्षा करनी है। मध्यप्रदेश के सभी 29 सांसदों का कार्यसमिति की बैठक में अभिनंदन किया गया। इस बैठक में पहली बार प्रदेश के 1099 मंडलों के अध्यक्ष शामिल हुए। उनके अलावा प्रदेश कार्य समिति सदस्य, लोकसभा और राज्यसभा सांसद, सभी विधायक, महापौर, जिला अध्यक्ष, जिला प्रभारी, जिला महामंत्री समेत संगठन के पदाधिकारी शामिल हुए।
बैठक को संबोधित करते हुए केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि एमपी में अब इससे बड़ा रिकॉर्ड नहीं हो सकता कि 29 की 29 सीट बीजेपी ने जीत ली। 1962 के बाद देश में कभी तीसरी बार लगातार बहुमत की सरकार देश में नहीं बनी। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि ये 99 सीट के फेर में इतरा रहे हैं।