MP विधानसभा का बजट सत्र 10 से 24 मार्च तक, ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के कारण सत्र में हुई देरी
मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र इस बार सिर्फ नौ दिन चलेगा। इसकी शुरूआत 10 मार्च से होगी और 14 मार्च को खत्म होगा। इस बीच होली समेत छह दिन अवकाश रहेगा।

भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र की अधिसूचना जारी हो गई है। बजट सत्र 10 मार्च से शुरू होगा और 24 मार्च तक चलेगा। इस 15 दिवसीय सत्र में सिर्फ 9 बैठकें होंगी। इसके अलावा बाकी छह दिन अवकाश रहेगा।
राज्यपाल मंगूभाई पटेल की स्वीकृति के बाद बजट सत्र की अधिसूचना जारी कर दी गई है। विधानसभा का बजट सत्र 24-25 फरवरी को आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के चलते 10 मार्च से प्रारंभ होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का शुभारंभ करने 24 फरवरी को भोपाल आने वाले हैं। इसलिए मोहन सरकार ने समिट के बाद बजट सत्र बुलाने का फैसला किया है।
विधानसभा सचिवालय बजट सत्र की तैयारियों में जुट गया है। मोहन यादव सरकार का यह पहला पूर्ण बजट होगा जिसकी शुरुआत राज्यपाल मंगूभाई पटेल के अभिभाषण के साथ होगी। इसी दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर कृतज्ञता प्रस्ताव भी आएगा। इसके बाद 11 से 13 मार्च तक सदन में बैठकें और विधेयकों पर चर्चा होगी।
वहीं, 14 मार्च को होली अवकाश के चलते 16 मार्च तक सदन की कार्यवाही स्थगित रहेगी। इसके बाद 17 और 18 मार्च को सदन चलेगा और 19 मार्च को रंगपंचमी पर अवकाश रहेगा। इसके बाद 20 और 21 मार्च को सदन की कार्यवाही चलेगी। 22 और 23 मार्च को अवकाश होगा। सदन की कार्यवाही का अंतिम दिन 24 मार्च तय किया गया है।
सत्र बुलाए जाने को लेकर जारी अधिसूचना में कहा गया है कि विधानसभा सचिवालय में अशासकीय विधेयकों की सूचनाएं 19 फरवरी तथा अशासकीय संकल्पों की सूचनाएं 6 मार्च तक ली जाएंगी। स्थगन प्रस्ताव, ध्यानाकर्षण, नियम 267 - क के अधीन सूचनाएं विधानसभा में 4 मार्च से कार्यालय में सुबह 11 बजे से दोपहर बाद 4 बजे तक ली जाएंगी।