खरगोन में बैटरी ब्लास्ट होने से लगी बस में आग, 80 यात्री थे सवार

खरगोन से गुजरात जा रही थी बस, गनीमत रही कि सभी यात्रियों को समय रहते बस से बाहर निकाल लिया गया

Publish: Mar 23, 2023, 04:23 PM IST

प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

खरगोन। बुधवार रात को खरगोन में एक बड़ा हादसा होते होते टल गई। खरगोन से गुजरात जाने वाली बस की बैटरी अचानक ब्लास्ट हो गई, जिस वजह से बस में आग लग गई। बस में जब आग लगी तब 80 यात्री उस बस में सवार थे। 

आग लगने के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। गनीमत रही कि सभी यात्री समय रहते सुरक्षित बाहर निकाल लिए गए। जिस वजह से कोई बड़ी अनहोनी होने से टल गई। 

यह घटना रात करीब नौ बजे के आसपास हुई। उस समय बस खरगोन के बस स्टैंड पर ही खड़ी हुई थी। जोरदार धमाके से बस स्टैंड में मौजूद लोग दहल उठे। बस के कर्मचारियों ने बस में लगी आग पर काबू पाने की कोशिश की। 

उधर खरगोन नगरपालिका को इस घटना के बारे में सूचित किया गया। जिसके बाद फायर फाइटर की मदद से आग पर काबू पाया गया। आग पर काबू पाए जाने के बाद बस की बैटरी बदली गई और फिर बस का चालक बस लेकर सूरत के लिए रवाना हुआ।