नर्मदापुरम से भोपाल जा रही बस पलटी, 25 यात्री घायल, 6 की हालत गंभीर

यात्रियों ने बताया कि ड्राइवर एक हाथ से मोबाइल पर बात कर रहा था और दूसरे एक हाथ से बस चला रहा था।

Updated: May 16, 2023, 08:48 AM IST

भोपाल। पिपरिया-नर्मदापुरम स्टेट हाइवे पर पिपरिया से भोपाल जा रही यात्रियों से भरी बस पलट गई। इस हादसे में बस में सवार 25 लोग घायल हो गए। इनमें से 6 की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को सोहागपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

बताया जा रहा है कि शिवहरे ट्रैवल्स की बस पिपरिया से भोपाल जा रही थी। करणपुर गांव के पास मंगलवार सुबह करीब साढ़े 6 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गई। फिलहाल हादसे की वजह स्पष्ट नहीं है। बस में सवार यात्रियों ने बताया कि ड्राइवर एक हाथ से मोबाइल पर बात कर रहा था और दूसरे एक हाथ से बस चला रहा था। हालांकि, कुछ लोगों का कहना है कि स्टीयरिंग फेल होने से बस पलटी है।

यह भी पढ़ें: शिवराज सरकार के खिलाफ कांग्रेस का आरोप पत्र तैयार, 396 पॉइंट्स में गड़बड़ी और घोटालों का जिक्र

स्थानीय लोगों के मुताबिक बस पलटने के बाद कुछ यात्री खुद बाहर निकल आए। वहीं, कुछ अंदर बस में फंस गए। सूचना के बाद मौके पर सोहागपुर पुलिस बल पहुंचा। पुलिस, राहगीर और ग्रामीणों ने अन्य घायलों को बाहर निकाला। मौके पर SDOP मदन मोहन समर और थाना प्रभारी प्रवीण कुमार चौहान भी पहुंचे।