MP में कांग्रेस की सरकार बनते ही कराई जाएगी जातिगत जनगणना, पूर्व सीएम कमलनाथ का बड़ा वादा

कांग्रेस पार्टी सदैव से सामाजिक न्याय के साथ खड़ी रही है। मध्य प्रदेश में ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण देने का फैसला भी कांग्रेस की सरकार ने किया था, जिसे भाजपा ने षडयंत्र पूर्वक खत्म कर दिया: कमलनाथ

Updated: Oct 03, 2023, 12:37 PM IST

भोपाल। बिहार में जातिगत जनगणना के आंकड़े आने के बाद देश की राजनीति में नई सरगर्मी आ गई है। कांग्रेस ने बिहार की तरह ही पूरे देश में जातिगत जनगणना कराए जाने की वकालत की है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि "जितनी आबादी, उतना हक़" ये हमारा प्रण है। इधर पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि MP में कांग्रेस की सरकार बनते ही जातिगत जनगणना कराई जाएगी।

कमलनाथ ने राहुल गांधी के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा, 'हमारे नेता राहुल गांधी ने समाज के वंचित तबके का जो मुद्दा उठाया है, वह सामाजिक न्याय की कसौटी है। कांग्रेस पार्टी जातिगत जनगणना के लिए प्रतिबद्ध है। मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनते ही जातिगत जनगणना कराई जाएगी और समाज के हर वर्ग को शासन और प्रशासन दोनों में न्यायोचित हिस्सेदारी दी जाएगी।'

कमलनाथ ने आगे लिखा, 'कांग्रेस पार्टी सदैव से सामाजिक न्याय के साथ खड़ी रही है। मध्य प्रदेश में ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण देने का फैसला भी कांग्रेस की सरकार ने किया था, जिसे भाजपा ने षडयंत्र पूर्वक खत्म कर दिया। कांग्रेस आएगी सामाजिक न्याय लाएगी।'

इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक ट्वीट में लिखा था कि, 'बिहार की जातिगत जनगणना से पता चला है कि वहां OBC + SC + ST 84% हैं। केंद्र सरकार के 90 सचिवों में सिर्फ़ 3 OBC हैं, जो भारत का मात्र 5% बजट संभालते हैं! इसलिए, भारत के जातिगत आंकड़े जानना ज़रूरी है। जितनी आबादी, उतना हक़ - ये हमारा प्रण है।'

बता दें कि बिहार में हुई जाति आधारित जनगणना की रिपोर्ट सोमवार को जारी की गई। बिहार की कुल आबादी 13 करोड़ से अधिक है। इसमें पिछड़ा वर्ग 27.13%, अत्यंत पिछड़ा वर्ग 36.01%, सामान्य वर्ग 15.52% है। अनुसूचित जाति के लोग 19.65 फीसदी और अनुसूचित जनजाति की कुल आबादी 1.68 फीसदी है। सर्वे के अनुसार, राज्य में 3.6 फीसदी ब्राह्मण, 3.45 फीसदी राजपूत, 2.89 फीसदी भूमिहार, 0.60 फीसदी कायस्थ, 14.26 फीसदी यादव, 2.87 फीसदी कुर्मी, 2.81 फीसदी तेली, 3.08 फीसदी मुसहर, 0.68 फीसदी सोनार हैं। बिहार की कुल आबादी में 81.99 फीसदी हिंदू हैं। केवल 17.7 फीसदी लोग मुसलमान हैं। बाकी ईसाई, सिख, बौद्ध, जैन तथा अन्य धर्म को मानने वालों की संख्या 1 फीसदी से भी कम है।